टीम आईबीएन न्यूज़
विजय लक्ष्मी की कलम से
मैं एक महिला पत्रकार हू जहा एक तरफ ज़्यादा से ज्यादा ख़बर लगाने की और लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करती हूं । और रात दिन मेहनत करती हूं, इसलिए कि मेरा इज्जत सम्मान और भी बने, पत्रकारिता के जगत में मेरी एक अलग अच्छे पत्रकार के रूप में पहचान हो, जिससे लोगों का मदत निस्वार्थ करती हूं। इन्हीं कार्यों को देखकर जहां अच्छे लोग, अच्छे नामी गामी पत्रकार अपने ग्रुप में मुझे जोड़ने का काम करते है, ताकि खबरें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे ।
लेकिन घृणित मानसिकता से ग्रसित वहीं दूसरे तरफ कुछ मेरे ही क्षेत्रीय छपरी भाई है जो मेरे कार्य से इतनी जलन रखते हैं कि मुझे ग्रुप से रिमूव करते फिरते है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं नाही मेरी महिमा हीन होगी लेकिन इनकी तुच्छ सोच से बहुत मन विचलित होता हैं जो ढंग का एक खबर भी नहीं लगाते है न पत्रकारिता से संबंधित कोई कार्य करते है इनको पता ही नहीं कि पत्रकार के कार्य क्या हैं,, बस 8 या 10 तक पढ़े लोग को आसानी से पैसे देकर आईडी मिल जा रही है।
बस इनका यही काम है कि विवश लाचार लोगों को परेशान करना उनकी मज़बूरी का फायदा उठाना धन उगाही करना, ऐसे लोगों को जिस दिन किसी गरीब को परेशान करते मैने पकड़ लिया उस दिन उन्हें समझाएंगे कि पत्रकारिता कैसे की जाती हैं,, और एक बात मुझे ऐसे लोगों कि कोई जरूरत नहीं जो मुंह पर मीठा मीठा बाते करते है और पीठ पीछे बुराई करके खंजर घोपने की कोशिश करते है