ग्राम घाट कोटरा में विद्दुत समस्या समाधान शिविर का आयोजन 23 जुलाई को
झाँसी 21 जुलाई– विद्दुत सम्वन्धी समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बंध में विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम घाट कोटरा के पंचायत भवन में आगामी 23 जुलाई को बृहद विद्दुत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम घाट कोटरा में विद्दुत समस्या समाधान शिविर 23 जुलाई को प्रातः10 बजे शुरू होगा। जिसमें विद्दुत सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण के साथ साथ नये कनेक्शन दिये जायेंगे।विद्दुत बिल जमा होने के साथ ही बिल संबंधी समस्या का समाधान किया जायेगा। शिविर में अधिशासी अभियंता रविन्द्र बाबू , सहायक अभियंता सौरभ निगम , अवर अभियंता सिद्दीकी सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी ग्राम प्रधान कालीचरन राय ने दी।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …