अयोध्या हुई शर्मसार
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सिविल लाइंस के प्रतिष्ठित होटल में रुकी भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे के रूम से चोरों ने दो मोबाइल फोन के साथ लाखो की ज्वैलरी की पार।भोजपुरी स्टार से चोरी की तहरीर मिलने पर रिकाबगंज चौकी इंचार्ज ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे शुरू की चोरों की तलाश।सिटी पुलिस के लिए भोजपुरी नायिका का लाखों का सामान उड़ाने वाले चोरों को पकड़ना बना चैलेंज ।भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में अयोध्या आयी है भोजपुरी स्टार आम्रपाली दूबे
