Breaking News

देवरिया – संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का कराया गया वाचन

Ibn news Team देवरिया

देवरिया(सू0वि0) 26 नवंबर। आज संविधान दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव द्वारा समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया गया। उनके द्वारा बताया कि प्रस्तावना संविधान की आत्मा है, भारतीय संविधान के जो मूल आर्दश है, उन्हे प्रस्तावना के माध्यम से संविधान में समाहित किया गया है। प्रस्तावना नागरिकों को आपसी भाई चारा व बंधुत्व के माध्यम से व्यक्ति को सम्मान तथा देश की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने का संदेश देती है। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपनाया गया और 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
उक्त अवसर पर आज जनपद के समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा तहसील परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया व विधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …