Breaking News

विश्व प्रसिद्ध अयोध्या धाम कोमिल का हुआ भव्य उद्घाटन, किसानों को मिलेगाबेहतर मूल्य युवाओं केलिए रोजगार के नए अवसर

 

 

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या जनपद के पूरा बाजार क्षेत्र के मड़ना में नवस्थापित अयोध्या धाम जेग्री मिल” का शुभारंभ महंत कमलनयन दास के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महंत कमलनयन दास ने क्षेत्र में इस प्रकार के उद्योग की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि यह मिल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और किसानों के लिए आय का एक नया स्रोत बनेगी। महंत जी ने कहा कि अयोध्या न केवल धार्मिक, बल्कि औद्योगिक दृष्टिकोण से भी विकास के पथ पर अग्रसर है। इस जेग्री मिल के माध्यम से क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय उत्पादों को बाजार में एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने मिल के संचालक अवधेश प्रताप सिंह को इस नई पहल के लिए बधाई दी और आशा जताई कि यह मिल क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने में सफल होगी।


मिल के उद्घाटन अवसर पर विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, गिरीश पांडे डिंपूल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शारदा यादव, भाजपा नेता सुधीर सिंह मुन्ना, मसौधा के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, प्रमुख पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूरा स्वामीनाथ वर्मा , जिला उद्योग अधिकारी अमरेश कुमार पांडे सहित जिले के अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मिल के निदेशक अवधेश प्रताप सिंह ने समारोह में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिल के संचालन से अब किसानों को अपने उत्पादों को दूर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
इससे उनके समय और लागत में बचत होगी, और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा। यह परियोजना न केवल किसानों के हित में है बल्कि जिले के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से शुरू हुई यह योजना उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य को पूरा कर रही है। इस पहल से अयोध्या का नाम कृषि क्षेत्र में प्रखरता से उभरेगा, और स्थानीय किसानों एवं युवाओं को सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा। कार्य क्रम के अंत में शिवेन्द्र सिंह शम्भू ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्ति किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …