महिला की अस्पताल में इलाज में दौरान हुई मौत के बाद घटना स्थल पर पहूंचे एसपी
एसपी व फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड के साथ घटना स्थल मौके पर पहुंचकर किया मुआयना
मृतका की पति अध्यापक तेजबलि ने दिया स्थानीय थाने में लिखित तहरीर
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना अंर्तगत इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव निवासिनी गीता देवी पत्नी तेजबली सिंह करीब (52) वर्ष के घर पर एक व्यक्त आया जो बताया कि इनका लड़का जो जनपद लखनऊ में रहता है उसने इनको भेजा है इनकी लड़की जो एएनएम का कोर्स कर रही है उसी का कागजात लेने आया है उसके बाद वो इनसे परिवारीजनों का हाल-चाल व कुशलता पूछा तथा पानी पीने के लिए मांगा। इसके बाद उनसे अचानक से महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला बेहोश हो गयी तो वो बाहर से दरवाजा का कुंडी लगाकर चला गया। जब महिला होश में आयी तो उन्होनें शोर मचाया जिसकी वजह से आस पास के पड़ोसी वहां पहुंचे और दरवाजा खोलकर, महिला को बगल के अस्पताल नवजीवन कैलहट अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया, उनकी तबीयत पूरी तहर से ठीक हो गयी। तभी स्थानीय पुलिस के सूचना दी गयी तो पुलिस अस्पताल में पहूंचकर गीता देवी से बात-चीत कर पूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी ली गयी।इसके बाद शाम 5-6 बजे के आस-पास अचानक से वही अस्पताल में महिला की तबीयत बिगड़ गयी और मौत हो गई।
इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ मुनेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, एसएसआई राकेश सिंह, एसआई संजय सिंह तथा फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड के साथ घटना स्थल मौके पर पहुंचा गया और घटनास्थल का घण्टो गहनता से मुआयना किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना स्थल के निरीक्षण में बताया कि
घटना स्थल का प्राथमिक जांच में जो व्यक्ति महिला पर हमला किया था तथा इनका मोबाइल तथा ऑर्नामेंट्स लेकर चला गया है लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण के बाद महिला का मोबाइल घटनास्थल से ही बरामद हो गयी जो कि स्वीचऑफ की स्थिति मे था तथा ज्यादातर जो चीजे बतायी गयी थी कि वो व्यक्ति ले गया है वो चीजे वही मौके से बरामद हो गयी है। मृतका के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता हो पायेगा।
मृतक के पति स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर बताया
तेजबलि सिंह पुत्र स्वर्गिय विभूति सिंह ने बताया कि 8 नवंबर दिन शुक्रवार की सुबह प्रातः 8 बजकर 50 मिनट पर अपने घर से प्राथमिक विद्यालय घासीपुर (बासाड़ी) चला गया। तभी 11 बजकर 30 मिनट पर बड़े बेटे धीरज का फोन आया कि माँ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट करके घायल कर दिया गया है। तथा घर मे रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवरात आधी चोरी करके ले गया है।
जिसकी सूचना मिलते ही घर पहूंचकर देखा तो पत्नी घायल अवस्था में पड़ी है, गांव वाले के मदद से इलाज हेतु नवजीवन हॉस्पिटल कैलहट चुनार में भर्ती कराया गया।
जब पत्नी इलाज से ठीक हुई तो मुझसे और बेटी नीलू से घटना के संबंध में बताया कि लगभग सुबह 10 बजे मैं ब्रश कर रही थी तभी एक लड़का बाइक से घर पर आया और घर के सामने बाइक खड़ा कर के बोला कि मैं प्रियांशू सिंह पुत्र रघुराई सिंह ग्राम रानीपुर चुनार मिर्जापुर का निवासी हूं, आपके बेटे धीरज ने मुझे नीलू का डॉक्यूमेंट लेने के लिए भेजा है, तभी गीता ने कहा की बैठो मैं पानी लेकर आता हु इतने पानी लेने के लिए अंदर चली गई, पीछे-पीछे से वह लड़का अंदर आ गया और मारपीट करके बेहोश कर दिया। थोड़ी देर में होश आने पर वह चिल्लाई तो आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे तप देखा कि मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा है, गांव वालों ने ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो हालत खराब थी तभी पड़ोसियों ने धीरज को फोन करके जानकारी दी। और बताया कि आलमारी में मेरी पत्नी तथा बहु के जेवरात रखे थे वह गायब है।
मृतका के परिजन
पत्नी घासीपुर बासाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। और बड़ा बेटा धीरज सिंह लखनऊ में प्राइवेट कम्पनी में सुपरवाइजर है और दूसरी बिटिया नीलू एएनएम की कोर्स कर रही हैं। तीसरी बिटिया पूजा की शादी हो गई है। एक बहु है और छोटी पोती है।
चिकित्सक ने बताया कि
चिकित्सकों के अनुसार सम्भवत: कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि
महिला गीता देवी के घर पर जो अज्ञात व्यक्ति आया हुआ था वो चोरी के नियत से आया हुआ था, और बहाने से घर के लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर मौका देखकर मारपीट कर दिया और घायल करने के बाद गीता के आंख, कान, नाक में नमक डालकर घर का मुख्य दरवाजा बंद करके सभी सामान चोरी करके भाग गया।