Breaking News

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा अवैध युमना रेती के स्टॉक करने वालों पर कराई गई कार्यवाही

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला पलवल के गांव सुल्तानपुर थाना चांदहट में कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से यमुना रेती का स्टॉक किया हुआ है। जिसे चोरी छिपे स्थानीय मार्केट में बेचा जाता है जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

इस सम्बंध में कार्यवाही कराने के लिए राजदीप मोर डीएसपी मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जगदीश निरीक्षक,सतबीर सिंह व महेन्द्र सब इंस्पेक्टर,एएसआई शिव कुमार व प्रभु दयाल द्वारा,निर्मला खनन निरीक्षक,चन्द्रशेखर लेखाकार खनन विभाग फरीदाबाद,डोर सिंह हल्का पटवारी व स्थानीय पुलिस थाना चांदहट के सब इंस्पेक्टर सुदीप के साथ गांव सुल्तानपुर में बनाये हुए अवैध स्टॉक का औचक निरीक्षण किया गया।

रीक्षण के दौरान गांव सुल्तानपुर से यमुना घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर 3 अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से यमुना रेती का स्टॉक करना पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा मौका पर राजस्व रिकार्ड अनुसार रिपोर्ट पेश की गई। इस सम्बंध में खनन निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि तीनों स्टॉक पर करीब 300/400 मेट्रिक टन यमुना रेती का अवैध स्टॉक किया हुआ है। अवैध स्टॉक करने पर जमीन मालिकान व स्टॉक करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना इन्फोर्समेंट जिला पलवल में अभियोग अंकित कराने की कार्यवाही की जा रही हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …