Breaking News

विधायक पं.मूलचंद शर्मा ने नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन के दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों के साथ की बैठक

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में साफ सफाई,सिवरेज,पीने के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री और बल्लबगढ़ से विधायक पं.मूलचंद शर्मा ने नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन के दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि बल्लभगढ़ की जनता को टैक्स जमा करने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए,विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी चेताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में पैसे लेने देने शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


विधायक पं.मूलचंद शर्मा ने कहा नगर निगम टेक्स विभाग के साथ साथ बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी जूनियर इंजीनियर के साथ भी बैठक की। बैठक में नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया,जेडटीओ सुनीता,कार्यकारी अभियंता ओमदत्त सहित जेई मौजूद रहे।
विधायक शर्मा ने अधिकारियों से नगर निगम जॉन बल्लभगढ़ की नई इमारत के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी वार्ड के अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्य के साथ-साथ साफ सफाई व्यवस्था और सिवरेज व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

विधायक पं.मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता को मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से बैठक में कहा कि बल्लभगढ़ में नए विकास कार्यों को लेकर अपने अपने वार्डो में निरीक्षण करे और उनका एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजने का काम करें ताकि शहर में विकास कार्यों को तेज गति देकर पूरा कराया जा सके।इस मौके पर पारस जैन,जोगेंद्र रावत भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …