Breaking News

तीन माह बाद खोदे खड्डे में अधूरे कनेक्शन के दौरान फिटिंग सामान के अभाव अटका काम

 

पानी की समस्या को लेकर कई मोहल्ले वाले हुये परेशान

बीगोद– कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग नन्दराय रोड के वार्ड न. 4 के गोपाल सोनी ने बताया कि तीन माह बाद अधूरे कनेक्शन करने के लिए पाईप लाईन के खडे को खोदे हुए पाच दिन हो गए इस दौरान घेरूलू जल कनेक्शन फिटिंग के समान, उपकरण उपलब्ध नहीं होने से पानी समस्या मोहल्लो में जल संकट गहराया और वार्ड के मुख्य मार्ग पर खोदा हुआ खड्डा परेशानी का सबब बना।

मोहल्लों में भूमिगत पाइप लाइन बिछा दी गई परंतु सामान खत्म होने से घरेलू कनेक्शन पूरे नहीं हो पाए इससे क्षेत्र में जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है इधर पाइपलाइन के दौरान सीसी सड़क तोड़ दी गई है इससे वाहनों को निकलना दुर्बल हो रहा है पैदल चलने में परेशानी हो रही है लोगों को कहना है कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन सुविधा की जगह दुविधा बन गई है सब लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए घेरलू नल फिटिंग के समान उपलब्ध कराके कनेक्शन कराने की मांग। साथ ही गली, मौहल्ले टूटे कनेक्शन, लीकेज कनेक्शन दुरस्थ कर मार्ग में से बड़े-बड़े पत्थर मिट्टी आदि हटाकर मार्क को दूर करने की मांग की ताकि लोगो के आवाजाही न हो परेशानी।
( फोटो कैप्सन– खोदे गए गड्ढे से जल कनेक्शन की इंतजार करते उपभोक्ता)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …