Breaking News

चिकित्सा संबंधी भरतियो का परिणाम कब होगा घोषित।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

 

गोरखपुर नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश जो एक इंडिया लेबल कि संस्था है  करीब एक वर्ष पहले 2700 वैकेंसी निकाली गई थी और 24 जनवरी 2021 को इसका परीक्षा भी कराया गया लेकिन इसका परिणाम आज तक घोषित नहीं किया है परीक्षा में उत्तर प्रदेश के लाखों लोगो ने भाग लिया  अगर यह परिणाम घोषित हो जाता तो न जाने कितने लोगों को रोजगार मिल जाता और इस कोरॉना काल में जो आए दिन चिकित्सा विभाग में कर्मचारियों की कमी रहती है ओ भी पूरा हो जाता सिद्धार्थ नगर से आए एक अभियार्थी संजय कुमार वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि परिणाम घोषित न होने से परीक्षार्थियों में रोष व्याप्त है न जाने सरकार की क्या मंशा है क्यो परिणाम को घोषित नहीं किया जा रहा अब तो सरकार की मंशा पर संदेह होने लगा इसको कोई भी जिम्मेदार बताने को तैयार नहीं की यह परिणाम सरकार के तरफ से रोका गया है या संस्था के तरफ से आगे संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अब तो उम्मीद टूटता हुआ नजर आ रहा संजय ने यूपी के माननीय मुख्यमंत्री जी निवेदन किया है कि इस यू पी एन एच एम का परिणाम घोषित  कर दिया जाता तो लाखो लोगो को जीविका चलाने का रोजगार मिल जाता और चिकित्सा विभाग को स्टाफ मिलेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …