Breaking News

जिला चिकित्सालय मे जरुरमंदों कि सेवा के लिए पहँचे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय।

रिपोर्ट ब्युरो

 

गोरखपुर। जनमानस सेवा सुपर 30 मूहिम नि:शुल्क भोजन व खाद्य सामग्री वितरण के तहत तृतीय दिवस पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पं.बृजेश पाण्डेय जी के निर्देशन मे संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा दिनांक 23 मई दिन रविवार को नेता जी सुभाष चन्द बोस जिला गोरखपुर सदर हास्पिटल मे भर्ती जनरल व इमरजेंसी वार्ड के 30 मरीजों व असहाय जरुरतमंद लोगो मे नि:शुल्क ब्रेड, बिस्किट व बोटल पानी वितरण कर लोगों के प्रति सेवा करने का पूनित कार्य किया। जनता कि भलाई व एक वक्त कि भोजन व खाद्य सामग्री वितरण हेतु समयानुसार अग्रसर संगठन के जनमानस सेवा सुपर 30 अभियान मे गोरखपुर शहर के चर्चित युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय अपने कार्यकर्ताओं व कल्कि प्रभात सत्ता प्रेस कि टीम व समाज के सामर्थवान व्यक्तियों के सहयोग से निरन्तर जरुरतमंदों मे सहयोग प्रदान करने कि कोशिश मे लगे हुए है, तथा इसी प्रकार से समयानुसार गोरखपुर शहर व ग्रामिण क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों व हास्पिटलों पर पहुँचकर 30 जरुरतमंदों मे भोजन व खाद्य सामग्री वितरण कर जनमानस कि स्वेच्छा व सामर्थ भाव से सेवा करने का संकल्प लिये है। कुलदीप पाण्डेय पिछले एक दशक से संगठन व स्वयं के माध्यम से असहाय व जरुरतमंदों मे भोजन, कपड़ा,फल आदि वस्तुओं का सामर्थनुसार सेवा भाव से वितरण करते चले आ रहे है.वर्तमान समय मे युवाओं के लिए मिशाल बने युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कोविड गाॅइडलाइन का पालन करते हुए शहर मे निकल कर जरुरतमंदों तक बने हुए घर से बने हुए भोजन तथा बन्द पैकेट के खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है। कुलदीप पाण्डेय इसी प्रकार से नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य स्वरुप 30-30 जरुरमंद लोगों मे कल से चावल -सब्जी, पूड़ी-सब्जी, रोटी-सब्जी, फ्राइड राइस, तहड़ी, फल,पानी,बिस्किट,ब्रेड, नमकिन,चाय,मास्क व सेनेटाइजर आदि का समयानुसार व सामर्थनुसार वितरण करते रहेंगे। संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने जनता को जागरुक करते हुए कहा कि अत्यधिक लोगों को एक साथ भोजन कराना व सेवा करना कोरोना काल मे सम्भव नही है,अपने साथ-साथ अन्य लोगो कि सुरक्षा भी आवश्यक है.जिसको ध्यान मे रखकर सुपर 30 मूहिम द्वारा सिर्फ 30 लोगों को समय समय पर सेवा करने कि पहल चला रहे है। सकारात्मक भावना समाज के लिए कुछ अलग करने कि प्रेरणा देती है.मानवता कि रक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, भारत मे बसुदैव कुटूम्बकम कि नितियों पर चलने का प्रयास किया जाये जिससे समाज व देश सही दिशा मे अग्रसर रहे।

 

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …