Breaking News

हॉफ मैराथन के जरिए देंगे”ड्रग फ्री हरियाणा”का संदेश:उपायुक्त

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में आगामी 9 मार्च को फरीदाबाद में”ड्रग फ्री हरियाणा”थीम पर हॉफ मैराथन का आयोजन सूरजकुंड से किया जाएगा। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने देते हुए बताया कि हॉफ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों व शहर के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मैराथन की तैयारियों को लेकर बैठक की। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हॉफ मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बड़खल मोड़ से वापिस जाएगी।

इस मेगा इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर रन फॉर फन के साथ ही हॉफ मैराथन के लिए तैयार किये जा रहे पोर्टल पर हॉफ मैराथन 21 किलो मीटर व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

आमजन को किया हॉफ मैराथन में भागीदार बनने के लिए प्रेरित। डीसी विक्रम सिंह जो स्वयं हाल ही में मुंबई में आयोजित हुई 42 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेकर आए हैं ने स्वास्थ्य लाभ के साथ ही ड्रग फ्री हरियाणा में अपनी आहुति डालने के लिए आमजन को फरीदाबाद की हॉफ मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से हॉफ मैराथन में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में हॉफ मैराथन में भाग लें। इस अवसर पर एसडीएम अमित मान,सीटीएम अंकित कुमार,जिला के प्रमुख उद्योगपतियों व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *