मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – तहसील रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही कस्बों व गांवों की सड़कों पर बच्चे बूढ़े और जवान तिरंगे झंडों के साथ जाते हुए नजर आए,सभी उमंग से भरे थे।
सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों तथा अन्य संस्थानों में झंडा रोहण के बाद पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे। तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने झंडा फहराया यहाँ तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार, बार अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी, महामंत्री रविन्द्र तिवारी सहित अन्य राजस्व कर्मी व अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यालय उपनिबंधक रुदौली पर उपनिबंधक/पी सी एस अनिता कुमारी ने झंडा फहराया यहां निबंधन लिपिक विनोद कुमार, अभिषेक मिश्रा नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने झंडा फहराया, कोतवाली रुदौली पर प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने झंडा फहराया।
नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष जब्बार अली ने झंडा फहराया।नगर पालिका की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया मुशायरे का भी आयोजन किया गया।कटरा तिराहे पर सभासद प्रतिनिधि गुलाम अंसारी ने झंडा फहराया यहाँ अख्तर अली खान,अतीक सिद्दीकी, शकील अंसारी, हमीम खान आदि मौजूद रहे।नेशनल स्कूल में प्रबंधक शरद त्रिवेदी ने झंडा फहराया।
मवई ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी व बीडीओ भावना यादव ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया,अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद राशिद व प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने झंडा फहराया, ग्राम सडवा में रामकुमार इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश यादव व प्रधानाचार्य समीना खातून ने ध्वज फहराया,कंपोजिट विद्यालय भवानीपुर बाबा बाजार के प्रधानाचार्य एहतिराम हुसैन खां उर्फ शब्बू ने ध्वज फहराया।तहसील क्षेत्र रुदौली के अंतर्गत सभी सरकारी दफ्तरों व स्कूलों में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया।