Breaking News

एसडीएम शिखा ने किया आंगनवाडी सेंटर कम कैच का उद्घाटन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित 500 नए क्रेच खोलने की घोषणा की गई है। यह घोषणा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यकम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि सरकार क्रैच केंद्र के विस्तारीकरण तथा गुणवत्ता के प्रति बहुत सजग है तथा इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा 27 जनवरी को 324 क्रैच का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है,जो माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से किया गया।

जिसमें फरीदाबाद से 8 आगंवाडी कम क्रेचों को शामिल किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वीडियो लिंक द्वारा फरीदाबाद जिले में आज आंगनवाड़ी वर्कर बबीता,संजय कलोनी-2,एनआईटी-1 फरीदाबाद के आंगनवाडी सेंटर कम कैच का उद्घाटन एसडीएम फरीदबाद शिखा के करकमलों से करवाया। जिसमें जिला कार्यकम अधिकारी फरीदाबाद मीनाक्षी चौधरी द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी-कम कैच सेंटर उन कामकाजी महिलाओं के लिए खोले गये है जो 9:00 से 5:00 बजे तक अपने बच्चों को इन सेंटरों पर छोड़कर काम पर जा सके।

जिनके घरों में बच्चों की देखरेख के लिए कोई नही है। इस दौरान सीडीपीओ सुनीता दहिया,एनआईटी-1 फरीदाबाद,सीडीपीओ सुशीला सिंह बल्लभगढ़ शहरी सीडीपीओ मोनिका चौपड़ा फरीदाबाद शहरी,प्रथम से शगुन व एरिय की सुपरवाईजर मौजूद रहीं। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने मोबाइल क्रेच संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण क्रेच स्थापित किए जा सकें। मोबाइल क्रैच संस्था के प्रतिनिधि आदित्य सिंह (थीमेटिक लीड) हरियाणा राज्य में क्रैच कार्यक्रम कियान्वयन में विभाग का पूरा सहयोग कर रहे है।

सभी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चाइल्डफ्रेंडली बच्चों को वातावरण मिले साथ ही बच्चों के मुख्य विकास के सभी पहलुओं पर कैसे बेहतर तरीके से कार्य करना है इसमें मोबाइल क्रैच विभाग का पूरा सहयोग कर रहा हैं। हरियाणा राज्य ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत का पहला राज्य बनने का गौरव हासिल किया है जिसने क्रेच नीति शुरू की है। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने 21 जुलाई 2023 को हरियाणा राज्य क्रेच नीति 2022 शुरू करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *