Breaking News

जन सभाओं में विजय प्रताप का हो रहा है जोरदार स्वागत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के प्रचार के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ रहा है। लोग जगह जगह उनका फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत कर रहे हैं और समर्थन देते हुए उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दे रहे हैं। विजय प्रताप ने एनआईटी 3 पार्क चिमनीबाई चौक,3 नंबर मार्केट जी ब्लॉक,मेट्रो गार्डन,नेहरू कॉलोनी,5 एन ब्लॉक,नेशन हट एनआईटी 5,होप जिम एनआईटी 5,सेक्टर-21 सी मार्केट,सेक्टर 21डी,सेक्टर21ए,महतू डेरा लक्कड़पुर,सेक्टर-21बी में ताबड़तोड़ जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने के नाम पर 200 करोड़ रुपए हजम कर लिए गए,लेकिन सीवर के गंदे पानी से बड़खल झील को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ों में बड़खल झील से भी बड़ी-बड़ी झीलें बन चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर उन झीलों का पानी बड़खल झील में लाया जाएगा।

विजय प्रताप ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपने विधायक बनाकर भेजा तो 5 साल आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हम काफी पीछे चले गए हैं। आज से दस साल पहले नोएडा एवं गुडगांव से फरीदाबाद बेहतर था,लेकिन शहर के हालात बद से बदत्तर है। विजय प्रताप ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि अंडरपास में हमारे जिले के दो जवान युवक डूबकर मर गए। ये हमारे लिए शर्म की बात है। हम ऐसे प्रबंध नहीं कर पाए कि लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकें। थोड़ी सी बारिश में पूरा शहर जाम हो जाता है,प्रशासन की एवं सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। विजय ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार में बैठे लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा। आज शहर के जो हालात हैं,उसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है।

चेहरा बदलकर आप लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। आपकी सोच और आपके विजन में ही लोगों को सुविधाएं देने की प्लानिंग नहीं है। लेकिन लोगों का आशीर्वाद और स्नेह मिला तो बड़खल विधानसभा की कायाकल्प कर दूंगा। चुनाव जीतने के बाद से जन समस्याओं से जुझ रही बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकताओं से हल किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …