Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने लगाया वैक्सीन कैंप

 

रिपोर्ट अशोक सागर IBN NEWS गोंडा

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा के कार्यकर्ताओं द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगाया कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संयोजक शिवम पांडे ने किया वह उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने आज यह कैंप छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिए लगाया है जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है महा विद्यालय में पठन-पाठन प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन भविष्य में कहीं छात्र छात्राओं को शिक्षकों को कोविड-19 नामक महामारी से ना लड़ना पड़े इसको लेकर आज समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को निशुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है.

जिसमें एनसीसी छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यार्थी परिषद का सहयोग किया जा रहा है व नगर अध्यक्ष पुष्यमित्र मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही मात्र के साथ छात्र संगठन है जो केवल आंदोलन नहीं करता बल्कि समय-समय पर महाविद्यालय के साथ महाविद्यालय के छात्र हितों की बात करने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी करता है और कोविड-19 महामारी में जहां पर समस्त छात्र संगठन गायब थे केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही था कि जो गांव गांव जाकर लोगों की सहायता कर रहा था

 

महाविद्यालय परिवार की तरफ से विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई कि आज इस महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन कैंप लगवाया व शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने बताया की छात्र छात्राओं के साथ विद्यार्थी परिषद ने समस्त शिक्षकों से भी आवाहन किया है कि वह सभी वैक्सीन लगवाले लगभग महाविद्यालय के सभी शिक्षक वैक्सीनेटर हो चुके हैं इसके लिए महाविद्यालय शिक्षक परिवार की तरफ से मैं विद्यार्थी परिषद का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वाह छात्र नेता अमित तिवारी ने बताया किस प्रकार के कैंप लगातार चलते रहेंगे और छात्र हितों के लड़ाई के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार अपनी आवाज उठाता रहेगा और जहां बात छात्र हितों की आएगी वहां पर सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता खड़े मिलेंगे इस अवसर पर जिला संयोजक सूरज शुक्ला ,नगर मंत्री सुमित पांडे ,शहजाद खान ,युवा मिश्रा, अमन सिंह, कई लोग उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …