Breaking News

ई-श्रम के अन्तर्गत 31.12.2021 तक पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा रू0 1000.00 प्रतिमाह एवं 2 लाख का दुर्घटना बीमा योजना का लाभ।

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। ई-श्रम के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन 31.12.2021 तक हुआ होगा उन्हें सरकार द्वारा रू0 1000.00 की दर से दो किस्त भरण पोषण हेतु दिया जायेगा उक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने की स्थिति में रूपये 02 लाख की सहायता का प्राविधान एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जिसके अन्तर्गत रूपये 05 लाख तक की चिकित्सा सुविधा प्रति परिवार प्रतिवर्ष देने को प्रावधानित किया जा रहा है। उप श्रमायुक्त द्वारा अन्य जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन विभागीय पोर्टल WWW-ESHARAM.GOV.IN द्वारा अलावा किसी भी सी0एस0सी0 सेन्टर या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। वर्तमान में गोरखपुर मण्डल में आर्वत होने वाले जनपद गोरखपुर, 1012216 पंजीयन करते हुए प्रदेश में दुसरे स्थान जनपद कुशीनगर, 977084 पंजीयन के साथ प्रदेश में चौथे स्थान, मराजगंज 916754 पंजीयन के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर है। इस प्रकार गोरखपुर मण्डल के तीन जनपद प्रदेश के शीर्ष दस जनपदों में सम्मलित है। उप श्रमायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त ऐसे कर्मकार जो पी0एफ0 अथवा ई0एस0आई0 से अच्छादित नहीं होते है तथा आयकर दाता नहीं है। ऐसे समस्त 156 श्रेणी के कर्मकार अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख जैसे, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर हैं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …