Breaking News

जालसाजों के चंगुल से छुटकारा पाने के लिए पीड़ित महिला ने किया प्रेस वार्ता

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। पीड़ित महिला ने बताया कि हम प्रार्थिनी रीता देवी पत्नी राजकपूर उर्फ सेठ साहनी ग्राम-मटिआनिया थाना-पिपराईच जनपद गोरखपुर हाल मुकाम- ग्राम शत्रुघनपुर (पासी टोला) थाना- चौरी-चौरा जनपद-गोरखपुर में रहकर पूजा पाठ और दवा देने का काम करते हैं। हमारा लाइसेन्स नं० G/GOR/00233090 है यहा पर हम पूजा पाठ और दवा देने का काम करता हूँ। लगभग तीन माह से जितेन्द्र गुप्ता चौरी-चौरा और एक लड़की ज्योति पासवान पुत्री विजय पासवान ग्राम- नथुआ थाना- पिपराईच जनपद- गोरखपुर की निवासी है जिनकी उम्र लगभग 16 या 17 वर्ष की होगी यह दोनो लोग हमारे मठ पर आते जाते है और हमारे पति से मासिक 25000/-रू० (पचीस हजार रू०) का हमेशा माग करते थे। जब हमारे पति पैसा देने से मना कर दिये तो हमारे पति के उपर जितेन्द्र गुप्ता द्वारा ज्योति पासवान से फर्जी दरखास्त दिला कर मु0 अ0 सं0 440/2022 धारा- 354, 504 यह मुकदमा फर्जी तरीके से दर्ज कराया गया है। ज्योति पासवान से जितेन्द्र गुप्ता का अवैध सम्बनध होने के कारण ज्योति पासवान से जो चाहता है वह करवाता है यह लड़की जितेन्द्र के इशारे पर चलती है। जितेन्द्र गुप्ता द्वारा इस लड़की को फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट दिया गया है। इस लड़की का उनकी उम्र की जाँच कराना आवश्यक। इन दोनों के द्वारा चौरी-चौरा विधान सभा में काफी लोग परेशान है किसी के पास जाते है छेड़-छाड और एस० सी०/एस० टी० एक्ट का धमकी देकर काफी पैसे का धन उगाही करते है। क्षेत्र में कोटेदार से लेकर ग्राम प्रधान तक और जन प्रतिनिधि इससे काफी तंग आ चुके है। हमारे पति का फर्जी मुकदमा हटाकर इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …