Breaking News

गोंड धुरिया जनजाति समुदाय के प्रतिनिधि ने किया प्रेस वार्ता

 

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर 09/05/2022 से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर गोरखपुर में अनिश्चितकालीन धरना/क्रमिक अनशन पर बैठे गोंड धुरिया जनजाति समुदाय के लोग दिनांक 23/10/2020 के शासनादेश का अनुपालन करके जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए संघर्ष कर रहे है जिसमे गोंड धुरिया जनजाति समुदाय के प्रतिनिधि सतीश चन्द्र गोंड उर्फ सतीश सिंह धुर्वे ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि कई हजार वर्षो तक गोंडवाना सम्राज्य की 258 रियासते शासन की थी जिसमे एक रियासत गण मंडला के 1857 के क्रांति आन्दोलन के गोंड राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह को 1857 को अंग्रेजो ने तोप के सामने बांध कर उड़ा दिया था जिनका बलिदान दिवस आज दिनांक 18/09/2022 को इसी धरना/क्रमिक अनशन स्थल जिला मुख्यालय कलेक्ट्री कचहरी से पूरब जिला पंचायत हाल गरिखपुर में आयोजित किया जायेगा जिसमे राजा साहब के ही वंशज (परपोता) कुँवर रघुनाथ सिंह मरावी (गोंड) एवं कई जनपद के गोंड प्रतिनिधि लोग पधार रहे तथा गोरखपुर के जिलाधिकारी महोदय, मंडलायुक्त महोदय, पुलिस उपमहानिरीक्षक भी आमंत्रित है गोंड धुरिया समुदाय के सभी सामाजिक संगठन का आगमन हो रहा है प्रदेश के गोंड, धुरिया सगा-बंधुओ से निवेदन है कि दिनांक 18/09/2022 को जिला मुख्यालय कलेक्ट्री कचहरी गोरखपुर में उपस्थित हो कर राजा साहब के वंशज एवं सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए जनजाति प्रमाण पत्र संघर्ष को सफल बनावे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …