Breaking News

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आदि-शिल्पी का पूजन सम्पन्न

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आदि शिल्पी श्री श्री विश्वकर्मा जी की जयंती केन्द्रीय कार्यशाला में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जे० पी० पाण्डेय द्वारा कार्यशाला परिसर में स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। साथ ही विश्वकर्मा पूजा से गाँधी जयन्ती तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस पूजन कार्यक्रम की तैयारियाँ कार्यशाला के कर्मचारियों द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही की गयी थीं। कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व विद्यालय की केन्द्रीय कार्यशाला को तिरंगे फूल-मालाओं, झालरों और गुब्बारों से सजाया गया था। पूजन कार्यक्रम में कार्यशाला के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत एवं अभिन्नदन किया। विगत दिनों से खराब मौसम एवं बारिश के बावजूद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया एवं कार्यक्रम पूरे विधि-विधान तथा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधिवत् हवन-पूजन तथा भगवान विश्वकर्मा की आरती के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति के अतिरिक्त, कुलसचिव डॉ जय प्रकाश, वित्त नियन्त्रक अमर सिंह, विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियंत्रण प्रो० जीऊत सिंह, प्रो० डी० के० सिंह, प्रो० सनील कुमार श्रीवास्तव, एस० सी० जायसवाल, प्रो० वी० के० गिरी, प्रो० एस० पी० सिंह, प्रो० गोविन्द पाण्डेय, प्रो० वी० के० पाण्डेय, समस्त अधिष्ठातागण एवं विभागाध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं कार्यशाला अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …