मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :–
टीकमसिंह राणावत उपखंड क्षेत्र में निम्बावास के निवासी है।किसान परिवार में जन्मे राणावत जमीन से जुड़े हुये है।टीकम सिंह राणावत बचपन से ही हसमुख एंव मिलनसार व्यक्तित्व के घनी है एंव समाजिक सरोकार से काफी जुड़ाव रखते है।कर्नाटक में राणावत का व्यवसाय होने से प्रवासियों में अच्छी पकड़ बनाई।
राणावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुये थे एंव वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जुंजाणी मंडल के अध्यक्ष है एंव इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री भी रह चुके है।युवा होने से भोमिया राजपूत समाज मे भी अच्छी पकड़ है।बेहतर समाज निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित स्वयंसेवी संस्थान परिवर्तन संस्थान के अध्यक्ष एंव श्री सोमनाथ किसान उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड भीनमाल के अध्यक्ष पद का दायित्व भी निभा रहे है।
जिम्मेदारियों पर खरा उतरते है राणावत. :-
भाजपा के जुंजाणी मंडल अध्यक्ष होने के साथ-साथ उन्हें पार्टी के निर्देशानुसार कई जिम्मेदारी सौंपी जाती है एंव राणावत भी जिम्मेदारी पर खरा उतरते है।पार्टी के कार्यक्रम,धरने,सम्मेलन, शिविर, तथा विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव एंव पंचायतीराज चुनावों के साथ साथ उपचुनावो में दिये गये दायित्वों को बेहतर तरीके से खरा उतरते है।प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले पार्टी के नेताओं का भी सेवा करके विश्वास जीतते है।
प्रवासियों में पकड़. :-
विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रवासियों में भी राणावत की अच्छी पकड़ है।राजनीतिक में कदम रखने से पहले खुद कर्नाटक में व्यवसाय करते है।इस लिये राणावत की 36 कॉम में पकड़ है।वही प्रवासियों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है।गुजरात मे राणावत के कई रिश्ते दार है जो राजनितिक में तालुक रखते है।
स्वागत करने का अनोखा तरीका. :-
राणावत हमेशा प्रदेश के बड़े नेताओं के दौरे पर अलग अंदाज में स्वागत करते है।हाल ही में भाजपा ने प्रदेशभर में निकाली परिवर्तन संकल्प यात्रा का भीनमाल में स्वागत सभा का आयोजन हुआ पर राणावत ने परिवर्तन संकल्प यात्रा का 36 कॉम के लोगो के साथ रानीवाड़ा रोड पर एक दर्जन जेसीबी से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
जो शहर सहित भीनमाल विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया।वही परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ सहित पार्टी के नेता भी इस अनोखे अंदाज को देखते ही रह गई।राणावत हमेशा अलग ही अंदाज में स्वागत करते है।
युवा होने से मिल सकता है फायदा. :-
टीकमसिंह राणावत का प्लस पॉइंट यह भी है कि वे युवा,शिक्षित एंव राजनीतिक में सक्रिय है एंव छात्रसंघ राजनीतिक से जुड़े होने का भी फायदा राणावत को मिल सकता है ।वही युवाओं में काफी क्रेज है एंव खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।वही 36 कॉम में पकड़ होने से लोग भी टीकमसिंह राणावत को भीनमाल से मौका देने की मांग कर रहे है।
महासम्मेलन का मिल सकता है फायदा. :-
हाल ही में रामसीन में आयोजित हुये भोमिया राजपूत समाज के संभाग स्तरीय विशाल महासम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज के लोग जुटे एंव प्रदेश सहित दिल्ली तक समाज की एकता दिखाई एंव भाजपा से इस बार टिकट की मांग की,कॉंग्रेस भीनमाल विधानसभा से दो बार भोमिया राजपूत समाज को मौका दे चुकी है पर अब तक भाजपा ने भोमिया राजपूत समाज को एक बार भी मौका नही दिया।महासम्मेलन में समाज के लोगो की मांग थी कि युवा नेता टीकमसिंह राणावत को टिकट दे।वही युवा भी टीकमसिंह के पक्ष में खड़े है।