Breaking News

घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में तीन युवकों की छीन गई जिंदगी

बलिया, जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जिंदगी समाप्त हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया एवं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एक घटना बलिया बांसडीह मार्ग पर बांसडीहरोड थाने के पास की है, जहां बाइक और आटो की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइकर्स तथा टेंपो चालक की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो गये। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार बांसडीह कस्बा निवासी शुभम सोनी (24), मनीष जायसवाल (21) व लव जायसवाल (20) एक ही बाइक से बांसडीह से बलिया की ओर आ रहे थे

आटो चालक शिवम वर्मा 26 बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में शुभम सोनी 24 एवं शिवम वर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा मनीष जयसवाल एवं लव जयसवाल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

दूसरी घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-सहतवार मार्ग पर स्थित दरांव गांव के पास घटी कोहरे की वजह से आटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबकर पिंडहरा गांव के रघुनाथपुर निवासी चालक मोहित राजभर (24) की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब हुई, जब खेतों की तरफ लोग गये।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *