Breaking News

उ0प्र0 दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

सांसद राज्यसभा व विधायिका बांसडीह ने लाभार्थियों को टूलकिट तथा ऋण डमी चेक किया वितरित

हम सभी बलिया जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के लिए मिलकर करें कार्य- राज्य सभा सांसद श्री नीरज शेखर

उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान कर रहा स्थापित- बांसडीह विधायिका श्रीमती केतकी सिंह

बलिया ,सांसद,राज्यसभा नीरज शेखर एवं बांसडीह से विधायिका श्रीमती केतकी सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तथा लगाए गए स्टालों व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सांसद, विधायिका एवं जिलाधिकारी ने ओडीओपी टूलकिट वितरण योजना के 05 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) योजना के 05 लाभार्थियों को ऋण डमी चेक तथा जनपद स्तर पर आयोजित संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

राज्य सभा सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किया है तथा निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने तथा माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। अपना उद्यम स्थापित कर अपना स्वयं का रोजगार करें तथा दूसरे लोगों को भी रोजगार देने का कार्य करें। अपनी क्षमता को पहचाने।

राज्य सभा सांसद ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। हम सभी बलिया जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के लिए मिलकर कार्य करें। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब उत्तर प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे।

विधायिका श्री मती केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम लेते ही एक ऐसे प्रदेश का चित्र बनता है,जो अलग-अलग धर्मों, संस्कृति व अनेक विविधताओं को अपने में समेटे हुए हैं।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार से देश के विकास में योगदान दे रहा है, वैसे ही बलिया भी उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान करें, हम सभी लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए।

उन्होंने सभी लोगों से महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य का भागी बनने आवाहन किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उ0प्र0 दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के पोर्टल को लॉन्च एवं महानुभावों को उ0प्र0 गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने महामहिम उप राष्ट्रपति जी, माननीय राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *