Breaking News

दशहरे मैदान मे तीन दिवसीय सौरत मेले का शुभारंभ हुआ

 

महिलाओं ने जमकर खरीददारी कर मेले मे झूलने व खानेपीने का लुप्त उठाया

ग्रामीणों ने अलगोजा की धुन पर लोकगीत गाये

बीगोद– कस्बे के दशहरे मैदान में तीन दिवसीय सोरत मेले का शुभारंभ हुआ। मेले के शुभारंभ के दौरान ग्रामीण महिलाओं का हुजूम उमडा जिसमे महिलाओं ने मिट्री से बने बर्तन, स्टील बर्तन, खिलौने, लौहे से निर्मित सामान, गुब्बारे , चश्मे, कैमरे, हाथ से बनी कसीदे-कढाई, मनिहारी सामान आदि वस्तुओं खरीद कर जलपान कर,ठंडे पेय, आईसक्रीम, गन्ने कारस, कोल्ड ड्रिंक, फलूदा, चाट पकौड़ी, गोल गप्पे, लड्डू, टिकिया, पकौड़ी, नमकीन, आलू सब्जी, पुडी, फल अनास, संतरा, अंगूर, सेब आदि खरीदकर जमकर लुफ्त उठाया और जुले, चक्करी, बडी डोलर, छोटी डोलर, नाव, ट्रेन, मिकी माउस आदि मे महिलाओं , बच्चों जुलने आंदन लिया।

इस दौरान मे ग्रामीण महिलाएं लोकगीत गाते हुए नृत्य किया। मैला स्थल खचाखच भरा पूरे दिन रेलम- पहल रही है। ग्रामीणो ने मेले पहले दिन बसस्टैंड पर अलगोजा, बासुरी की धून, ढोलक की थाप पर राजस्थानी मे लोकगीत गाये, नृत्य किया इस दौरान सुने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

दशहरे मैदान मेले स्थल पर तहसीलदार ललित डीडवानिया, थाना प्रभारी सुनील बेडा, गिरदावर राजेश टेलर, प्रकाश मून्दड़ा, संजय पाराशर, भेरूलाल खटीक, पटवारी अरुण नागोरा, जालियां पटवारी नाग्रेन्द सिंह, सचिव मुकुल ऐरन, मुकेश वैष्णव, चिकित्सा मेडिकल टीम मौजूद थी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …