फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मकर संक्रान्ति पावन पर्व के अवसर पर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने लेबर चौक सेक्टर-15 फरीदाबाद स्थित जरूरतमंदो को मूंगफली वितरित की पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा सनातन धर्म संस्कृति मे दान पुण्य की बड़ी महिमा है।
सभी को किसी ना किसी रूप मे दान करना दान सभी महान के दिन का विशेष महत्व है। जो भी हमारे यारे प्यारे सम्बन्धी किसी कारणवश रुठ जाते है उन्हें के दिन मनाया जाता है वैसे हर माह संक्रान्ति आती है। सालभर मे इस दिन सूर्य नारायण उत्तरायण होते है। इसको मकर संक्रान्ति कहते है इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट व शंकर उपस्थित रहे।