सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सिटी डवलपमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक सोमवार को नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान शहर के सौंदर्य करण के लिए पार्कों के विकास, सड़कों का सुदृढ़ीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार सहित अन्य शहरी सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से सिटी डेवलपमेंट कमेटी की पूर्व बैठकों में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शेष कार्यों को तय समय में किया जाए। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए बैठक में लिए कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो, इसके लिए अधिकारी करें नियमित मॉनिटरिंग करें।
जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रमुख सड़कों को वन वे करने पर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने इसके लिए प्रभारी अधिकारी यातायात उपखंड अधिकारी तथा नगर विकास न्यास व नगर परिषद के अधिकारी को परीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड के लिए जगह का चिन्हीकरण करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कमेटी के गठन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून पश्चात शहर की सड़कों के पैच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही समय रहते प्रारंभ कर ली जाए। शहर के 15 कार्य जो जिले में मॉडल के रूप में विकसित किए जाने हैं उनका चिन्हीकरण कर शीघ्र अग्रिम कारवाई के निर्देश दिए। शहर की मुख्य सड़कों के साथ इंटरलॉकिंग टाइल के प्रस्ताव संबंधी दिशा निर्देश भी दिए गए। नगर परिषद आयुक्त ने शहरी सौंदर्य करण के लिए करवाए गए विभिन्न कार्य रंग रोगन आदि की जानकारी दी।
शहर में 50 ई बसों का होगा संचालन, रूट पर हो रहा कार्य
बैठक में अधिशासी अभियन्ता नगर परिषद सूर्यप्रकाश संचेती ने बताया कि प्रधानमंत्री बस सेवा के अंतर्गत भीलवाड़ा शहर में 50 ई बसों का संचालन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा। इस हेतु राजीव गांधी रिंग रोड पर 16742 वर्ग मीटर जमीन यूआईटी द्वारा आवंटित कर दी गई है नगर परिषद द्वारा सिविल कार्यों के लिए 8.25 करोड़ और विद्युत कार्यों के लिए 3.37 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाकर राज्य सरकार के मार्फत भारत सरकार को भेजी गई थी जो की मंजूर हो चुकी है इन बसों के संभावित रूट पर एक्सरसाइज चल रही है जिसे आगामी बैठक से पहले तैयार कर लिया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता यूआईटी योगेश माथुर ने बताया कि शिवाजी पार्क में सिंथेटिक वाकिंग ट्रेक बनाने के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृत के पश्चात एलओआई जारी किया जा चुका है। मानसरोवर झील एवं आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए कार्यादेश जारी किया जा चुका है। कंसलटेंट द्वारा ड्राफ्ट डीपीआर न्यास में प्रस्तुत कर दी गई है नेहरू तलाई एवं आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए पुनः निविदा जारी की जा चुकी है। प्राप्त प्रस्ताव की विश्लेषण के कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
बैठक के दौरान यूआईटी सचिव श्री ललित गोयल तथा नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी ने अब तक की गई कार्यवाही तथा रिपोर्ट्स के बारे में जानकारी दी। सड़कों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया गया। शहर के कुछ पार्क तथा सर्किल का विकास सीएसआर के माध्यम से करवाए जाने पर भी चर्चा की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए। शहर के विकास के लिए आमजन के विभिन्न सुझाव पर भी चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी ओएसडी श्री मोहम्मद ताहिर, एसई यूआईटी योगेश माथुर, एसई पीडब्ल्यूडी श्री पी.आर. मीणा, एक्सईन पीडल्ब्यूडी नरेंद्र चौधरी, एक्सईएन सूर्यप्रकाश संचेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।