Breaking News

विधायक शर्मा ने विशाल तिरंगा वाहन रैली को लेकर अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की

 

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद— विधायक गोपाल लाल शर्मा ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने के अभियान को लेकर मंगलवार शाम को एक दिन पूर्व संध्या पर अपने परिवारजनों के साथ तिरंगा फहराया। विधायक शर्मा ने बताया कि शहीदों के सम्मान और देश प्रेम का संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि बुधवार को बीगोद से सुबह 10 बजे से रवाना होकर दोपहर 2 बजे तक बिजौलियां तक विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा।

रैली की शुरुआत बीगोद भैरुनाथ चौराहा से त्रिवेणी, माण्डलगढ़, लाडपुरा, आरोली, सलावटीया, बेरिसाल, पार्श्वनाथ चौराहा, मालिखेड़ा, शक्कर गढ़ चौराहा होते हुए भाजपा कार्यालय बिजौलियां में समाप्त होगी। विधायक शर्मा ने इस रैली में भाग लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोवटा व जैतपुरा बांध का निरीक्षण

Ibn news Team ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता …