Breaking News

159 करोड़ बिलिंग, OPS लागू,निजीकरण के विरोध में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता का किया घेराव जोशी

 

बीगोद–अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के आहान पर भीलवाड़ा वर्त पर जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों कि समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से पूरे भीलवाड़ा जिले के कर्मचारियों निगम प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखा गया श्रमिक नेता जुम्मा काठात ने बताया कि आज अजमेर डिस्कॉम के सभी व्रतो पर आज बड़ा प्रदर्शन कर प्रशासन , व सरकार को ज्ञापन दिया गया है , जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने बताया कि बैठक में इकाई अध्यक्ष सचिव जिला कार्य समिति के पदाधिकारी के साथ सेकडो कि संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुवे सोमवार को अधीक्षण अभियंता परिसर के बाहर सैकडो कि संख्या के साथ उपस्थित होकर पूरे दिन भर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया

रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर जोरदार नारेबाजी करते हुवे जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया इसके बाद बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार बंद करो सिक्योर भगाओ भीलवाड़ा बचाओ के जोरदार नारेबाजी करते हुवे ज्ञापन अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रबंध निदेशक अजमेर को 15 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात,जिला , डिस्कॉम मंत्री सीमा अग्रवाल अध्यक्ष दलपत सिंह शेखावत, संगठन मंत्री बनवारी सुमन , मोहमंद इकबाल चूड़ीगर शंभू तेली, जमना लाल रैगर लक्ष्मण माली सुशील जलेंधरा देवी लाल शर्मा प्रहलाद शर्मा, सतीश प्रेमी, सत्यनारायण धोबी, ऋषि राज यादव गोविंद शर्मा, जगदीश वेष्णव, हुकम सिंह चौहान , चंद्र सिंह गॉड, भरत खटीक, भगवती नाथ योगी संतोष मीणा, देवकीनंदन मीणा राहत जहा, अन्नू खटीक आदि सभी मौजूद रहे

मुख्य मांग :
मेसर्स BCITS (P) Ltd. बैंगलोर को बिलिंग सिस्टम हेतु TN99 के तहत दिया गया राशी रुपए 159.97 करोड़ का कार्यादेश संख्या 596 दिनांक 15.7.2024 श्रम विरोधी , निजीकरण को बढ़ावा देने वाला तथा निगम को हानि पहुंचाने वाला है अतः उक्त कार्य आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए । चुकी पूर्व में दिए गए निजीकरण के नाम से जानता व निगम कर्मचारी शहर सिक्योर मीटर कम्पनी कि सेवा से परेशान है निजीकरण से निगम को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
, पुरानी पेंशन योजना लागू होने के तहत नियमित कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटन कर जीपीएफ कटौती चालू की जावे तथा सीपीएफ कटौती तुरंत प्रभाव से बंद की जाए ,
विद्युत निगमों में इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति लागू कि जावे।
,वर्ष 1996 से 2019 के बीच अनुकंपा पर नियुक्त ऐसे कार्मिक जो कि नियुक्ति तिथि से राज्य सरकार द्वारा लिपिक पद हेतु निर्धारित योग्यता रखते थे किंतु उन्हें तत्कालीन विद्युत बोर्ड तथा वर्तमान निगम में लिपिक पद की नियुक्ति नहीं देकर हेल्पर/ चपरासी /चौकीदार बनाया गया ।

ऐसे सभी वंचित कार्मिकों की राज्य सरकार के समान आधारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्त की तिथि से लिपिक बनाया जाए । ,
विद्युत निगम में 1.1.2004 से पूर्व नियुक्त सेवारत तथा सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों को भी चिकित्सा राहत की एक ही समान योजना आरजीएचएस लागू की जाए । आदि 17 सूत्रीय मांगो के साथ सर्किल स्तर कि मांगो के लिए अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल भीलवाड़ा का घेराव किया जाएगा साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा मांगे नहीं मानने पर 20 अगस्त को प्रबंध निदेशक अजमेर का घेराव किया जायेगा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोवटा व जैतपुरा बांध का निरीक्षण

Ibn news Team ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता …