Breaking News

लॉकडाउन में कोरोना से परिवार के मुखिया की मृत्यु से बेसहारा हुऐ परिवार की सोसायटी ने की मदद

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

29/06/2021 मवई अयोध्या – उधौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरियारी निवासी रामानन्द जो की पेशे से मज़दूर थे जिनकी अचानक 28 अप्रेल 2021 को बुख़ार आने से मृत्यु हो गई परिवार में कमाने वाले ख़ाली रामानंद ही थे उनके चले जाने से परिवार में पत्नी दो पुत्रियाँ और एक पुत्र बेसहारा हो गये मृत्यु के कुछ दिन बाद तक तो रिस्तेदारो और गाँव वालों की मदद से काम चला 27 जून 2021 को एलयूसीसी के ट्रेनिंग हेड रामू भारती जी के पास रामानन्द की बड़ी पुत्री बबली का फ़ोन आया की सर हम लोगों की मदद करे हम लोग बड़ी दिक्कत में है रामू भारती जी ने तुरंत एलयूसीसी के कार्यकर्तावो को और एलयूसीसी फ़ैज़ाबाद ग्रूप मैनेजमेण्ट को सूचना दी .

आनन फ़ानन में सभी एलयूसीसी कार्यकर्तावो व समर्पण उत्थान सोसाइटी ने उदारता दिखाते हुऐ 100 किलोग्राम चावल , 100 किलोग्राम गेहूँ 10 किलोग्राम दाल 05 किलोग्राम सरसों का तेल , 05 किलोग्राम चीनी और 2100/ रुपये नगद स्वर्गीय रामानन्द की पत्नी को उनके गाँव जाकर प्रदान किये गये और भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर मदद का वचन दिया गया है इस अवसर पर एल यू सी सी के मंडल प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा मनोज मौर्य , बसंतलाल गुप्ता रामू भारती मुकेश कुमार मिथलेश पाल लवकुश यादव संतोष कुमार पाल समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, राम सिंह रंजीत विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …