Breaking News

विधायक के अथक प्रयास से रुदौली की जनता को मिली बड़ी सौगात

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

07/01/2022 मवई अयोध्या – विधायक रामचंद्र यादव ने एक साथ कई विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाकर रुदौली की जनता को दी बड़ी सौगात । खैरनपुर के पास आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने वर्ष 2012 से लेकर 2022 तक कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया कि ओवरब्रिज, फायर स्टेशन, एक सीएचसी, पीएचसी, छात्रावास, एक इंटर कालेज, एक माध्यमिक स्कूल, चार विद्युत उपकेंद्र, दो आईटीआई, अटल आवासीय स्कूल, राजकीय मेडिकल कालेज स्थापना कराई। विधायक ने विकास के मामले पर विपक्षियों को खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी।

साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार ओवरब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। शुक्रवार को विधायक की मौजूदगी में ओवरब्रिज आम जनमानस के लिए खोला गया। विधायक ने रेलवे ओवरब्रिज व अनारपट्टी घाट पुल सहित 162.66 लाख की लागत से 17 सड़कों का लोकार्पण किया और 635.39 लाख की लागत से बनने वाली 41 सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। खैरनपुर में 170.50 लाख की लागत से बने राजकीय बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया।

 

इस मौके पर महंत नीलेन्द्र बक्श दास, महंत सुग्रीव दास,रविकांत तिवारी उर्फ मोनू, अजीत प्रताप सिंह, शिव गोबिंद पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, सुमन पासवान, तेज तिवारी, आशीष शर्मा, शुभम तिवारी, संजय अग्रवाल,श्रीनाथ यादव, किशोरी लाल भारती, सच्चिदानंद दास, शिव कुमार पाठक, सचिन कसौंधन, राम नेवल लोधी, पवन कुमार, पीयूष मिश्रा, शनि मिश्रा, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …