Breaking News

अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्राधिकारी ने किया रूट मार्च

 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

जनता से भय मुक्त मतदान करने की अपील

12/01/2022 मवई अयोध्या क्षेत्राधिकारी रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मवई पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रूट मार्च निकाल कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।सी ओ सुरेंद्र प्रताप तिवारी प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह तथा सी आई एस एफ के ए एस आई कृष्ण चन्द माजी ने पुलिस तथा सी आई एस एफ के जवानों को लेकर सबसे पहले मवई गांव में पैदल गश्त किया।

उसके बाद मवई चौराहा,नेवरा, शेरपुर,रतनपुर,उमापुर,बाबा बाजार,चंद्रामऊ,मीरमऊ,भगतनगर चौराहा पर रूट मार्च कर जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।सैदपुर चौकी क्षेत्र के सैमसी,सुनबा, कामाख्या धाम,कसारी, बिहारा,सैदपुर,लोहटी, तथा अमराई गांव में भी सुरक्षा बलों ने रुट मार्च निकाला। सी ओ तथा प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने रूट मार्च के दौरान लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याएं जानी।लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है।परेशानी होने पर उनको सूचना दें।समस्या का समाधान किया जायेगा।

 

प्रभारी निरीक्षक ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिये लोगों से कहा।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करना उनकी प्राथमिकता है।यदि चुनाव के दौरान किसी ने मतदाताओं को डराया या धमकाया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।रूट मार्च के दौरान बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव,उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …