Breaking News

फर्जी जमीन का मालिक बनकर फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गैंग का पर्दाफास

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 376/22 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भादवि से सम्बन्धित फर्जी जमीन का मालिक बनकर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले गैंग के 03 नफर शातिर वांछित अभियुक्तगण 1. अंकित अग्निहोत्री पुत्र श्री जितेन्द्र अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला दीवान दयाराम पोस्ट गीता प्रेस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2. मुन्ना अली मोहम्मद पुत्र मो0 सलीम निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 3. प्रजापति पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र मुरलीधर पाण्डेय निवासी शेखपुर नियर गीता प्रेस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 01.06.2022 समय करीब 17:00 बजे कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपराध/पूछताछ विवरण:-
पूछताछ में अंकित अग्निहोत्री ने बताया कि वादी मुकदमा रविन्द्र कुमार पुत्र श्री हरि प्रसाद निवासी गजपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर मेरे साला का मित्र है जिससे मेरी जान पहचान थी उससे बात चीत के दौरान उन्होने जमीन खरीदने की बात मुझसे कही थी । मैं तभी लालच में पड़ गया एंव एक मेरे मित्र जो शाहपुर क्षेत्र के है उन्होने मिलौरा पेट्रोल टंकी के पास जमीन 2020 में दिखाया था और बताया था कि ये जमीन 28 डिस्मील है बिकाऊ है । उसका मैने इन्टरनेट से भू- आलेख App पर जाकर खतौनी निकाल लिया था । उसी को मैने रविन्द्र कुमार को दिखाया एंव उसको ले जाकर जमीन भी दिखा दिया उसको जमीन पसन्द आ गयी जब रविन्द्र कुमार लेने को तैयार हो गया और 03 माह से कह रहे थे की जमीन वाले मिलाओ मैं परेशान था और मैने एक दिन कचहरी से जब निकल रहा था तब एक रिक्शा वाला मिला और उससे मैने ये बात बतायी कि आपको रमेश कुमार बनना है आपको एक लाख रुपया मिलेगा तो वह तैयार हो गया मैने उसकी फोटो खिचवाकर सोनु उर्फ प्रजापति पाण्डेय जो गुलहरिया में जन सेवा केन्द्र चलाता है उससे मैने आधार कार्ड , पेन कार्ड व पहचान पत्र जो मुन्ना उर्फ अली मोहम्मद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी चस्का हुसैन पचफेडवा थाना गोरखनाथ का है । जमीन मालिक रमेश कुमार पुत्र कपीलदेव निवासी भीलोरा नौसड़ के नाम से बनवा दिया । और वादी मुकदमा से करीब 5 लाख रुपया अंकित अपने खाते में ट्रान्सफर करवा लिया । कल दिनांक 01/06/22 को जब रजिस्ट्री करने को अंकित आ गया तब रमेश बना अली मोहम्मद देर करने लगा कुछ समय बाद जब आया तो वादी एंव उनके साथ के वकील जब उसकी आई0डी0 देखे तब तीनो पर एक ही फोटो देखकर शंका हो गया एंव जब उन्होने जमीन मालिक से उसका नाम पिता का नाम एंव पता पूछा तो वह नही बता पाया शंका होने पर उन्होने पुलिस को सुचित किया पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया एंव पूछताछ सकुन एंव जाँच पड़ताल के बाद हिरासत मे लिया गया उनके द्वारा 419/420/467/468/471/406 भादवि का अपराध करना पाया गया गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है अंकित द्वारा शेयर मार्केट एंव अन्य शौख में पैसा उड़ा दिया गया और घाटे में चले जाने के कारण उक्त अपराध कारित किया गया ।

अपराधिक इतिहास/बरामदगी:-
1. अंकित अग्निहोत्री पुत्र श्री जितेन्द्र अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला दिवान दयाराम पोस्ट गीता प्रेस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2. मुन्ना अली मोहम्मद पुत्र मो0 सलीम निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3. प्रजापति पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र मुरलीधर पाण्डेय निवासी शेखपुर नियर गीता प्रेस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अं0सं0 376/2022 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

बरामदगी:-
रमेश कुमार के नाम का फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड व पैन कार्ड

गिरफ्तारी का स्थान /समय:-
कलेक्ट्रेट से / दिनांक 01.06.2022 समय करीब 17:00 बजे

गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 रवि कुमार राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 जय प्रकाशय यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 अभिषेक कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. कां0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …