Breaking News

हाई वोल्टेज बिजली आने से कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जले।

बिसरा गाँव मे लाइनमैन द्वारा गलत तरीके से तार जोड़ने का आरोप छह दिन से बंद था गाँव की आपुर्ति।

 

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

 

गोरखपुर । उपनगर गोला के बिसरा गाँव मे छह दिनों के बाद रविवार को बिजली की आपुर्ति शुरू हुई तो लोगों के घरों मे हाई वोल्टेज का करंट आ गया और तेज आवाज के साथ कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण पूरी तरह जल गए वही एक घर मे तार जलने से आग पकड़ ली किसी प्रकार लोगों ने उस पर काबू तो पा लिया लेकिन लोगों का काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि उक्त गाँव के यादव व निषाद टोले के लिए एक अलग ट्रांसफार्मर लगाया गया है पांच दिन पहले आई आंधी मे फाल्ट होने से आपुर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी जिससे गाँव मे अंधेरा छाया हुआ था वही लोग गर्मी से बेहाल थे कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई असर नही हुआ तो लाइनमैन ने रूपये की मांग की ग्रामीणो ने रूपये दिए तो छठे दिन लाइनमैन ने फाल्ट ठीक कर आपुर्ति शुरू कर दी। दो घंटे चलने के बाद अचानक हाई वोल्टेज का करंट लोगो के घरों मे आ गया बताया जाता है कि वोल्टेज इतना अधिक बढ़ गया कि घर मे जो भी उपकरण लोगों का था मोबाइल कूलर टीवी पंखा मोटर सहित आदि सामान थे जो जल गए। गाँव के जयप्रकाश श्रीकांत रामसकल ओम प्रकाश शर्मा रामहरी रामसरन आदि का कहना है छह दिन से हम लोंगो की बिजली खराब थी किसी प्रकार लाइनमैन ने एक हजार रूपये लिए तो रविवार को गाँव पहुँच कर गलत तरीके से ट्रान्सफार्मर का तार जोड़ दिया। जिससे वोल्टेज काफी बढ़ गया। जिससे करीब 25 घरों के लोगों का भारी नुकसान हुआ है।  इस संबंध मे जेई शिवशंकर प्रसाद गौड़ का कहना है कि जानकारी मिली है गाँव मे लाइनमैन भेजा गया है अन्य के बारे मे जानकारी नही है फाल्ट ठीक करा दिया जाएंगा।

About IBN NEWS

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …