Breaking News

नाला निर्माण कराया जाए दुरुस्त मोहल्ले वासी अपने घरों में कैद।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। नगर निगम प्रशासन द्वारा नाली व्यवस्था दुरुस्त ना कराए जाने के कारण मोहल्ले वासियों के घर में बरसात का पानी घुसने से नारकीय जीवन व्यतीत करने के लिए है मजबूर आरोगय मंदिर राप्ती नगर फेस 1 उत्तरी क्षेत्र मोहल्ले में सड़क निर्माण का कार्य बिना सोचे समझे कार्य कराए जाने से रोडो का पानी घरों में घुस रहा जिस तरफ ऊंचा उधर लापरवाह की किस तरह नालो का ढलान कर आगे बंद कर दिया गया है जिससे नालों का पानी बह नहीं पा रहा है नगर निगम प्रशासन मोहल्ले वासियों का नहीं ले रहा है शुध आशा राय सहित मोहल्ले वासियों ने नगर निगम प्रशासन सहित अन्य जिम्मेदारों से मांग किया है कि स्वच्छता का दुहाई देने वाली सरकार की उम्मीदों पर नगर निगम पानी न फिर नाला का निर्माण कराकर मोहल्ले वासियों का पानी निकालने की समुचित व्यवस्था करें जिससे मोहल्ले वासी सुचारू रूप से अपना आवागमन कर सकें आगे आशा राय ने बताया कि सभासद आलोक सिंह के नेतृत्व में सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था सड़क निर्माण कार्यो में बंदरबांट करते हुए सड़क के आसपास लोगो ने सड़क की जमीन को अपने हिस्से में कब्जा कर लिया हैं इस कारणवश नाले का निर्माण का कार्य भी आशा राय के धर के तरफ गली में नाला का कार्य नहीं कराया गया भूतपूर्व सभासद चंदू श्रीवास्तव के निगरानी में नाला बनना था जो दूसरी ओर के नाले में मिलाया नहीं गया आगे कार्य रोक दिया गया । जिसकी वजह से नाली भर जाने से सड़क पर पानी बहने लगता है , जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाना है और आने जाने में असुविधा होती रही जिसके कारण आय दिन दुर्घटना होती रहती है जहां लाइट की व्यवस्था ना होने से आए दिन रात्रि के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …