Breaking News

जिलाधिकारी ने टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना में योग्य पात्रों की डेटा एंट्री जल्द पूरी करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

Ibn न्यूज़ टीम
महराजगंज
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आज सम्पन्न हुयी जिसमे जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों, पॉलॉटेक्निक, आई.टी.आई., पैरामेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और श्रम व उद्योग विभाग के अधिकारियों से फीडिंग हेतु चिन्हित पोर्टलों पर छात्रों व पंजीकृत कुशल श्रमिकों के डाटा फीडिंग की जानकारी ली गयी।

जिलाधिकारी ने सभी पात्र लाभर्थियों के आवश्यक डाटा की फीडिंग को निर्देशित पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न होने पाए क्योंकि कोरोना की आपदा के बाद स्मार्ट फोन और टैबलेट आज शिक्षा व रोजगार के लिए बेहद आवश्यक हो गए हैं। उन्होंने प्राप्त स्मार्टफोन और टैबलेट के भंडारण की समुचित व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फीडिंग के लिए नामित नोडल अधिकारी फीडिंग हेतु आवश्यक लिंक, आईडी व पासवर्ड की प्राप्ति यथाशीघ्र सुनिश्चित कर लें ताकि समय से फीडिंग को सुनिश्चित की जा सके।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, ए. डी. एम. डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डी.आई.ओ.एस. अशोक कुमार सिंह व डिप्टी सीएमओ एम. ए. अंसारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …