Breaking News

विश्विद्यालय परिवार को स्वस्थ व सुरक्षित रखने हेतु सभी कार्यालयों और सभी भवनों को सेनेटाइजर कराने का लिया गया निर्णय।

रिपोर्ट ब्युरो

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी कीे दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण से विश्वविद्यालय परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने केलिए अभियान चलाकर समस्त कार्यालयों और भवनों को सैनिटाइज कराने का निर्णय लिया है। सोमवार से अभियान की शुरूआत एमबीए, शिक्षाशास्त्र विभाग, ईडीपी सेल और कुलपति आवास भवन से शुरू हो गई है। 5 मई तक एक-एक कर सभी विभागों और कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जाएगा। सभी विभागों को सुबह 8:30 बजे सैनिटाइजेशन के लिए खुलवाया जाएगा।
कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में सभी विभागों को सैनिटाइज कराने का पूरा कार्यक्रम भी निर्धारित कर लिया गया है। इसके साथ ही साथ कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देशानुसार समूह ख,ग और घ कार्मिकों की 50 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करते साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर काम लेने का निर्देश दिया है। भवन/ कार्यालय/ अनुभाग के सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम इस प्रकार है। 26 अप्रैल – एमबीए, शिक्षाशास्त्र भवन, ईडीपी सेल, कुलपति आवास भवन, दीक्षा भवन, मूल्यांकन सेंटर, वाणिज्य, हिंदी, प्राचीन इतिहास भवन,27 अप्रैल- नियंता कार्यालय, अधिष्ठाता, महिला काॅमन हाल, एकेडमिक स्टाॅफ काॅलेज भवन, 28 अप्रैल- विधि संकाय, राजनीति विज्ञान, डेलीगेसी, पुस्तकालय भवन, 29 अप्रैल- भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, ललित कला एवं संगीत, गृह विज्ञान विभाग, 30 अप्रैल- कला संकाय भवन 3 मई – पंत भवन, मजीठिया भवन, कंप्यूटर सेंटर, 4 मई – वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला भवन, प्राणि विज्ञान प्रयोगशाला भवन, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला भवन और बाॅयोटेक्नोलाॅजी विभाग, 5 मई- अन्य एवं छुटे हुए भवन, प्रतिदिन- प्रशासकीय भवन स्थित सभी कार्यालय/ अनुभाग

About IBN NEWS

Check Also

पुलिस ने मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर किया सीज

मिट्टी खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के …