Breaking News

देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका प्राचीन पंखा मेला:आफताब अहमद

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा में उपनेता एवं फरीदाबाद जिला कांगे्रस प्रभारी आफताब अहमद ने कहा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित होने वाला ऐतिहासिक पंखा मेला फरीदाबाद,हरियाणा ही नहीं अपितु देशभर में विख्यात है और इस मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है। यह मेला हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और ऐसे आयोजनों से हमारे समाज में सुख-समृद्धि और भाईचारे की भावना को बल मिलता है।विधायक आफताब अहमद सोमवार को ओल्ड़ फरीदाबाद के ऐतिहासिक पंखा मेला का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में एनआईटी क्षेत्र के विधायक पंडित नीरज शर्मा,पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया व पूर्व विधायक ललित नागर ने शिरकत की।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने आफताब अहमद,विधायक नीरज शर्मा,पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया,ललित नागर,विजय प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इससे पहले विधायक नीरज शर्मा,पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया,ललित नागर व लखन सिंगला ने पंखा मेला कमेटी के साथ माता पथवारी मंदिर में पंखा चढ़ाया और माता का आर्शीवाद लेकर पूजा अर्चना की। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति धरोहर के प्रतिबिंब होते हैं और पंखा मेला कमेटी के सभी सदस्य प्रशंसनीय है,जो वर्षों से इस प्रथा का पूरी मान्यता के साथ निर्वहन कर रहे है।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने पंखा मेले के सफल आयोजन पर पंखा मेला कमेटी के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि फरीदाबाद में हमारे पूर्वजों ने वर्षाे पूर्व एक शुरूआत की थी,जिसे हम धरोहर के रूप में निभाते आ रहे है। वहीं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया,ललित नागर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बताया जाता है कि फरीदाबाद में जब महामारी आई थी,उस दौरान मां पथवारी का पंखा उठाया गया था और महामारी समाप्त हो गई थी,तब से ही इस मेले की शुरूआत हुई,जो अब तक निरंतर जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रसिद्ध पंखा मेले इसी प्रकार सफलतापूर्वक आयोजित होता रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि पंखा मेला हमारे पूर्वजों की धरोहर है, जिसे हम संजोकर रखे हुए है और हर रक्षाबंधन पर इस मेले को भव्य रुप से मनाते है और माता पथवारी पर पंखा चढ़ाते है,जिससे कि शहर में कोई आपदा व महामारी न फैले और सभी सुखी व निरोग रहे।

उन्होने कहा कि पंखा मेला आस्था और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल है और इस मेले को देखने के लिए समाज की छत्तीस बिरादरी के लोग बढ़-चढ़कर आते है। पंखा मेला में दिल्ली,नोएडा व अन्य शहरों के 18 बैंड व 22 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा 12 से अधिक झांकियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। शहर के बाजारों से होकर गुजरती मनमोहक झांकियों को देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा और सभी ने इसमें शामिल होकर अपनी भागेदारी निभाई। पंखा मेला नगर परिक्रमा के दौरान पीर अनाज मंडी स्थित राजकीय कन्या विद्यालय स्कूल,सैय्यद वाड़ा स्थित हनुमान मंदिर,पथवारी मंदिर के साथ,पुरानी चुंगी,बाबा नगर,सेक्टर-18 तथा बारादरी का ढ़ोल बाजे के साथ मधुर ध्वनि से सलामी देते हुए लोगों की खुशहाली की मांग की।

इस मौके पर पंखा मेला कमेटी के चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज,कांग्रेसी नेता वास देव अरोड़ा,गोल्डी बरेजा,सतीश सिंगला,सुरेंद्र अग्रवाल,हरविंद गुप्ता,बंटी ठाकुर,कर्मबीर खटाना,प्रेमचंद सैनी,सुरेंद्र बबली,खुशबू खान,यशवंती मलिक,राव महेंद्र,अनिल गुप्ता चांदी वाले,बालू सिंह एडवोकेट,दीपक रावत,गौरव लूथरा,अमित लूथरा,विजय कुमार,कपूर चंद अग्रवाल,डालचंद डागर,मनसा गुर्जर,पंकज अरोड़ा,बंटी चौधरी, बीएल गर्ग,बजरंग गुर्जर,सुरेंद्र यादव,विनय भाटी संदीप गुप्ता,ललित शर्मा,लवली पाराशर,रिंकू गोयल,शुभम अरोड़ा,राजू मिगलानी,सहित शहर के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है:टेकचन्द नद्राजोग

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद …