फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बूढ़ेना गांव में स्वर्गीय चौधरी धर्म सिंह नंबरदार और स्व.धकेली देवी की सोलहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। यह कार्यक्रम निवर्तमान नगर निगम पार्षद नरेश नंबरदार द्वारा आयोजित किया गया था।
श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और भंडारे के प्रसाद का आयोजन भी किया गया,जिसमें पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भी प्रसाद ग्रहण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी धर्म सिंह नंबरदार और स्वर्गीय धकेली देवी की पुण्यतिथि पर इस आयोजन में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। उनका जीवन और उनके सिद्धांत हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान गोयल का गांव के युवा और बुजुर्गों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया,और उन्हें पटका व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद करते हुए समाज में एकता और सद्भावना बनाए रखने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में भारत कॉलोनी व फरीदाबाद जिले के काफी लोग मौजूद थे।यह आयोजन स्थानीय समाज में एकता और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना और उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर स्वर्गीय चौधरी धर्म सिंह नंबरदार और स्वर्गीय धकेली देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर बूढ़ेना गांव के मौजीज लोग भी रहे जिनमे बाबू राम,रणजीत सिंह भाटी,बिजेंद्र चंदिला,पूर्व जिला पार्षद सुरजीत अधाना,रामू चौधरी,रवि नंबरदार,मनोज चंदिला,बाबा राम केवल,कन्हैया प्रधान,रति राम प्रधान,संजय,राजेश चौहान व गांव से अन्य काफ़ी लोग मौजूद रहे।