मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – रुदौली के तराई क्षेत्र अख्तियार पुर में सिजेंटा एम्पलाई पंकज कुमार वर्मा के माध्यम से हुई सिजेंटा कंपनी की मीटिंग, जिसमे आये हुए सिंजेंटा कंपनी के फंगीसाइड पोर्टफोलियो लीड डा नामित तिवारी,रीजनल मैनेजर त्रिलोक पाल सिंह एरिया सेल मैनेजर अभिषेक धर ने किसानों को एडेपीडियन तकनीक से बनी मिराविस ड्यू के बारे में किसान को जागरूक किया।
रुदौली व मवई क्षेत्र में सिंजेंटा कंपनी के रहे डिस्ट्रीब्यूटर नेशनल बीज भंडार मवई चौराहा मुन्ना खा है,जो कि नेशनल बीज भंडार मवई चौराहा पर सिजेंटा कंपनी के सभी प्रोजेक्ट रुदौली व मवई क्षेत्र के सभी दुकानदारों को उपलब्ध करा रहे हैं नेशनल बीज भंडार के मालिक मुन्ना खा सेजेंटा कंपनी के सभी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता का प्रकाशन किया। सिजेंटा कंपनी के सभी प्रोजेक्ट सिंजेंटा कंपनी के एम्पलाई पंकज कुमार वर्मा सभी दुकानदारों को उपलब्ध कराते है। सभी प्रकार की जानकारी देते हुए उनकी फील्ड मे एक अलग ही पहचान बनाई है।