Breaking News

ड्रोन कैमरा से सर्वेक्षण कार्य 2 अक्टूबर तक किए जाएं पूर्ण- सचिव भारत सरकार

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर।पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग दिल्ली से पंचायती राज सचिव भारत सरकार ड्रोन सर्वेक्षण कर धरौनी न 2 अक्टूबर तक लाभ पाने वाले ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया जाए सहजनवा तहसील की 304 ग्राम सभाओं ड्रोन कैमरा से सर्वेक्षण चल रहा है जिसे पूरा होने के बाद सदर तहसील में प्रारंभिक दौर में 334 ग्राम सभाओं में ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा जिसमें 155 ग्राम सभाओं का कार्य शुरू कर दिया गया है 7 ग्राम सभाओं का पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य ड्रोन कैमरा से पूर्ण कर लिया गया है पंचायती राज सचिव भारत सरकार ने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 तक ड्रोन कैमरा से सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे आने वाले समय मे सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग किया जाएगा और उसकी जमीन से संबंधित ई-पोर्टल उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी देगा आने वाले वर्षों में स्वामित्व योजना वर्ष 2020 के आधार पर ही पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और उसमें पुरस्कार देने की घोषणा भी की जाएगी यह पोर्टल ग्राम पंचायत के विकास के लिए और विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की काफी मदद करेगा।
2021–22 के लिए पंचायती राज मंत्रालय को 913.43 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 32 फीसदी ज्यादा है इस बजट में से 593 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए आवंटित किए गए हैं तथा योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है इस योजना का बजट पिछले वर्ष 79.65 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 200 करोड़ हो गया है गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित सहित अन्य संबंधित तहसीलों के संबंधित राजस्व अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …