प्रमोद कुमार गर्ग
बीगोद। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांड ग्राम में आठवीं क्लास के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आज गुरुवार को मुकुनपुरिया पीईईओ लक्ष्मणसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए पीईईओ मीणा ने कहा कि छात्र स्कूल में नियमित रूप से अध्ययन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य बनाएं ताकि आने वाला भविष्य उज्जवल बन सके वही अपने कैरियर को सँवारने के लिए वर्तमान में समय की महत्ता को समझकर इसका सदुपयोग करे ताकि निश्चित समय पर छात्र नित नई ऊंचाइयों को छूते रहे।
विद्यालय संस्थाप्रधान सूरजकरण मीणा ने स्कूल प्रबंधन के बारे में विस्तार से अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओ ने भजन व गानों पर जमकर नृत्य किया व रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। आयोजन के दौरान वरिष्ठ शिक्षाविद विनोद कुमार पारीक,मदनलाल सुथार,अनिल कुमार पारीक, श्यामलाल मीणा,सजंय कुमार मीणा,लक्षमण सिंह राणावत,शिक्षिका अंजना देवी पारीक,लाड़ देवी खटीक,ज्योति पाराशर सहित अन्य स्टाफगण मोजूद रहे।