बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के लिए गांधीनगर रोडवेज ओवरब्रिज के नीचे धरना स्थल पर कटोरा लेकर भीख मांग कर विरोध जताया।
धरना पर बैठे दुकानदारों ने कहा कि जब तक हम लोगों को जिला प्रशासन द्वारा अपने परिवार को भरण पोषण करने के लिए उचित स्थान नहीं देंगे तब तक हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगे। पटरी दुकानदारों ने कहा हम लोग बिगत 60 वर्षों से पटरी पर दुकान लगाकर अपने-अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करते थे।
ओवर ब्रिज बनाने के पहले 40 वर्ष रोडवेज के सामने दुकान लगाकर जीवन यापन किया उसके बाद ओवर ब्रिज बनने के बाद उस समय के विधायक और जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के नीचे हम लोगों को स्थपित किया था ।जिसे अतिक्रमण मुक्त का नाम देकर जिला प्रशासन द्वारा 9 जनवरी को बुलडोजर से दुकान तोड़ दिया गया।
दुकान तोड़े जाने के बाद हम सभी दुकानदार भुखमरी के शिकार हो गए हैं। जब तक हम लोगों को जिला प्रशासन द्वारा कहीं उचित स्थान नहीं दिया जाएगा। तब तक हम लोगों का शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन करने वाले सुभाष चंद्र गुप्ता, नरेश प्रसाद, लक्ष्मण गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सुनैना देवी, राजेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता फूलमानी गुप्ता आदि रहे।