Breaking News

जनपद महाराजगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा किये गये कुछ आवश्यक प्रबंध

Ibn24×7news
महराजगंज
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद महराजगंज की 05 विधान सभा सीटों के लिए दिनांक 03.03.2022 को मतदान सम्पन्न होना है जिसमे मतदान प्रात: 7.00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं काल 06.00 बजे तक होना है ।सकुशल  मतदान सम्पन्न कराने के लिए  पुलिस द्वारा व्यापक प्रबन्ध किया गया है जिसमे सभी मतदान केन्द्रों पर कम से कम आधा सेक्शन सीपीएमएफ लगाया गया है तथा  बड़े मतदान केन्द्रों पर एक से डेढ़ सेक्शन सीपीएमएफ नियुक्त किया गया है।प्रत्येक थाने पर 02 क्यू0आर0टी0 बनायी गयी है, जिसमें एक क्यू0आर0टी0 केन्द्रीय पुलिस बल का तथा एक थाना पुलिस की हेगी । किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में यह क्य0आर0टी0 मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नियन्त्रण करेगी ।प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सीपीएमएफ के कम्पनी कमाण्डर के नेतृत्व में 09 क्य0आर0टी0 का गठन किया गया है। इस प्रकार समस्त विधान सभा क्षेत्रों में 45 क्यू0आर0टी0 सीपीएमएफ की भ्रमणशील रहेगी। इन सभी क्यू0आर0टी0 को स्थानीय पुलिस का एक उप निरीक्षक लाइजन अधिकारी के रुप में दिया गया है।प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सीपीएमएफ के अतिरिक्त नागरिक पलिस की भी नियुक्ती की गया है।जनपद महराजगंज को वाह्य जनपद से उप निरीक्षक 464 एवं मुख्य आरक्षी/आरक्षी 4126 ड्यूटी हेतु प्राप्त हुए है । यह नागरिक पुलिस सहारनपुर, मेरठ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, जीआरपी एवं सीबीसीआईडी से प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त वाह्य जनपदों से होमगार्ड भी ड्यूटी हेतु प्राप्त हुए है।सीपीएमएफ की 71 कम्पनी 01 प्लाटून एवं पीएसी 01 कम्पनी 02 प्लाटून ड्यूटी हेतु प्राप्त हुई है। निवेश कटियार अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपर जिला अधिकारी महराजगंज के साथ जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर , मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक  सुनील दत्त दुबे 315-फरेन्दा विधान सभा क्षेत्र, पुलिस उपाधीक्षक  कोमल प्रसाद मिश्र 316-नौतनवा विधान सभा क्षेत्र, पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय 317-सिसवा विधान सभा क्षेत्र, पुलिस उपाधीक्षक  अजय सिंह चौहान 318-महराजगंज विधान सभा क्षेत्र एवं पुलिस उपाधीक्षक  सूर्यवली मौर्या 319-पनियरा विधान सभा क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किये गये है, जो अपने-अपने सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें। इस तरह जनपद में 48 स्थानों पर बैरियर बनाये गये है, जिसमें 31 बैरियर इण्डो-नेपाल सीमा पर, 01 बिहार सीमा पर तथा 16 स्थानों पर   पडोसी जनपदों से लगने वाली सीमा पर बैरियर बनाये गये है। अन्तराष्ट्रीय एवं अन्तराज्यीय बैरियर पर आधा सेक्शन सीपीएमएफ लगायी गयी है। इण्डो-नेपाल सीमा पर 48 घण्टे पहले से नागरिक पुलिस एवं सीपीएमएफ की ड्यूटी लगाकर सीज कर दिया गया है एवं  आवागमन को पूर्णतया बन्द कर दिया गया है। जनपद में कुल 236 क्रीटीकल मतदान केन्द्र है जिस पर अतिरिक्त पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है तथा जनपद में 10 महिला बूथ है जिस पर महिला पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ महिला वोटर की संख्या अधिक है वहाँ पर महिला पुलिस बल की नियुक्ती की गयी है। बाहर से आये समस्त अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बल की कल दिनांक 01.03.2022 को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गयी तथा उन्हे चुनाव ड्यूटी से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये गये है। समस्त पुलिस बल के ठहरने के स्थानों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है एवं उनके वेलफेयर का पूरा ध्यान दिया गया है।समस्त पुलिस बल द्वारा कल दिनांक 03.03.2022 को मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा तथा मतदान में लगे समस्त पुलिस कमियों के लिए लन्च पैकेट की व्यवस्था की गयी है जिसे सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगे पलिस कर्मियों को वितरित किया जायेगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …