Breaking News

सी० बी०एस०ई० की हाईस्कूल परीक्षा में प्राप्त अंको से असहमत विद्यार्थियों का किया गया समाधान

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

सिसवा बाजार महराजगंज
स्थानीय सेन्ट जोसेक्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल सिसवा में आज बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंको से असहमत विद्यार्थी विद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर कम अंक प्राप्त होने का कारण जानना चाहे वहीं दूसरी ओर उनके विचारों को सुनकर विद्यालय प्रधानाचार्य ने स्कूल द्वारा अंक समायोजन में अपनायी गई विधियों को श्यामपट पर बेहतर तरीके से समझाया और सी.बी. एस.ई. द्वारा दी गई गाइड लाइन समझाते हुए कम अंक प्राप्त होने का कारण विधिवत रूप से प्रदर्शित किया जिससे बच्चे कम अंक आने का असली वजह जानकर संतुष्ट हुए।

 

बताते चलें कि कम अंक से असंतुष्ट बच्चों के अंक सुधारने के क्रम में प्रधानाचार्य ओ. ए. जोसफ ने बताया कि सी० बी० एस० ई० के गाइड लाइन के मुताबिक अंक सुधार परीक्षा आगामी 25 अगस्त से 15 सितम्बर तक आयोजित होगी जिसके लिए पंजीकरण आगामी 10 अगस्त से प्रारंभ होगा । जो भी बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं वो इस परीक्षा में बैठकर अपने कम अंक प्राप्त हुए विषयों के बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों की पीड़ा को समझते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए विद्यालय में निःशुल्क कोचिंग, पंजीकरण के साथ ही साथ निःशुल्क परीक्षा स्थल तक ले जाने एवं पुन: विद्यालय तक ले आने की भी व्यवस्था है। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा की जा रही इस व्यवस्था से सभी बच्चे संतुष्ट होकर खुशी- खुशी घर लौटे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …