मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
रुदौली अयोध्या – कस्बा नेवरा निवासी समाजसेवी दानिश हुसैन ने अपनी पूर्व परम्पराओं के अनुसार कस्बा नेवरा में मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई,कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलवायें।
अलाव जलाये जाने से मुबस्सिर हुसैन पब्लिक स्कूल चौराहे पर दुकानदारों व मुसाफिरों और आस पास लोगों ने राहत की सांस ली। समाजसेवी दानिश हुसैन ने हमारे संवाददाता से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे वालिद मोहतरम मुबस्सिर हुसैन हमेशा लोगों की खिदमत के लिए तैयार रहते थे,आज मैं भी उनके नक्शे कदम पर चलकर जो हो सकता है, मैं भी लोगों की खिदमत में लगा रहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे दूसरों की मदद करने में बहुत खुशी मिलती है।
उन्होंने कहा कि मैं कई दिनों से देख रहा था कि कड़ाके की ठंड में लोग पन्नियां ढूंढ कर आग जला कर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे,यह देखकर मैने अलाव की व्यवस्था कराकर लोगों को राहत पहुंचाने की मदद की है। उन्होंने बताया कि मरहूम वालिद ने जो काम छोड़ा है उसे हम जारी रखेंगे। मुबस्सिर हुसैन पब्लिक स्कूल व अन्य चौराहों पर अलाव जलाने शुरु किये गये है जो पूरी सर्दी जारी रहेगें। इस अवसर पर उनके साथ जुनैद अहमद, गुल मोहम्मद, राम अचल यादव, राम अचल, कलीम मालिक, समई, बाबा जगजीवन दास,आदि उपस्थित रहें।