Breaking News

सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पावन त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को दिया शुभकामना संदेश ,अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को किया सार्वजनिक , लोगों के सम्मुख गिनाई अपनी उपलब्धियां

#रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

Ibn24×7news

सिसवा बाजार महराजगंज

जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने परंपरागत त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामना संदेश देकर एक घोषणा पत्र जारी किया है ताकि आम जनता उनके अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को जान सकें।

इस पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि सिसवा बाजार नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 29 मार्च 2022 को शपथ लिया था, चुनाव के दौरान घोषणा पत्र के माध्यम से उन्होंने जनता से वादा किया था कि अध्यक्ष चुने जाने के बाद जमीन के खारिज दाखिला / भूमि भवन प्रमाण पत्र, मृत्यु / जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पेय जल निःशुल्क कर दिया जाएगा। नई कमेटी में सम्मानित सभादगण के सहयोग से शपथ लेने के बाद अब तक नगर पालिका परिषद द्वारा 622 लोगों को जमीनों के निःशुल्क खारिज दाखिला /भूमि भवन प्रमाण पत्र जारी किया गया, 248 लोगों को मृत्यू / जन्म व निवास प्रमाण पत्र निःशुल्क जारी किया गया, 5800 पेय जल कनेक्न के परिवारों को हर माह निःशुल्क पानी दिया जा रहा है,

66 लाख रूपये बकाया जल मूल्य को माफ कर दिया गया, शुद्ध पेय जल के लिए 635 परिवारों को निःशुल्क जन कनेक्शन दिया गया, पथ प्रकाश के लिए 32 हाईमास्ट व 3000 स्ट्रीट लाइट क्रय किया गया, जो लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले गरीब/असहाय व्यक्ति के मृत्यु पर हिन्दु समुदाय को 5 कुंतल लकड़ी व मुस्लिम समुदाय को 3000 रूपया दिया जा रहा है, अब तक लगभग 210 लोगों को लकड़ी / रूपया दिया जा चुका है।इस के साथ ही स्वच्छ जल योजना के तहत कुल 6 जगहों सबया, लोहेपार, बरवा द्वारिका, भूजौली, मेंहदिया व बीजापार में पम्प हाउस बन रहा है, कई जगहों पर पम्प हाउस तैयार हो चुका है, पम्प हाउस से पाइप लाइल बिछा कर हर घरों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा, इस के साथ ही नगर पालिका में देश की शान तिरंगा लगाया जा रहा है, जो जिले में सबसे उंचा होगा।नगर पालिका कमेटी ने नगर के विकास के लिए 15 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है, जिसमें सड़क नाली, नाला का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस के साथ ही नगर में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।नगर पालिका कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाली जनता को वह व उनके सहयोगी गिरजेश जायसवाल द्वारा सम्मान पूर्वक समस्याओं का समाधान किया जाता है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …