Breaking News

पारंपरिक ढंग से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद में शुक्रवार को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देर रात तक तैयारियां होती रहीं।

भक्त जहां कृष्ण मंदिरों को सजाने में जुटे रहे वहीं घरों में भी झांकियों को सजाने की तैयारी होती रही जबकि बाजारों में झांकियों के सजावट का सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

भजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर घर से मंदिर तक को आकर्षक ढंग से सजाये गया।

ग्रामीण अंचलों के अधिकांश घरों में जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को विधि-विधान से मनाया गया। सिसवा के श्याम मंदिर , राम जानकी मंदिर ,अल्कापुरम मीराबाई नगर व कृष्ण मंदिर समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

इसके अलावां निचलौल, फरेंदा, नौतनवा, सोनौली, लक्ष्मीपुर, परतावल, घुघली, पनियरा, शिकारपुर व मिठौरा के मंदिरों व घरों पर भी इस जन्माष्टमी का परंपरागत ढंग से आयोजन हुआ।

 

सिसवा बाजार में भगवान श्रीकृष्ण-राधा की विभिन्न स्वरूपों की झांकियां उत्सव शर्मा, सुशील शर्मा, गायक शिव केडिया, उमेश जायसवाल ,प्रखर मिश्र,स्वीटी मिश्रा, उपासना मिश्र, कामना मिश्रा,गोलू व सुहाना ने विहंगम झांकी प्रस्तुत की।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …