Breaking News

श्रद्धाभाव से मीरापुर मंदिर मे शिव परिवार की हुई स्थापना, हुआ भंडारा

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड के गांव मीरापुर में नवनिर्मित मंदिर मे शुक्रवार को शिव परिवार व हनुमान की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। इस दौरान मीरापुर गांव मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भगवान के जयकारे गांव मे गूंजते रहे। इससे पूर्व मंदिर परिसर मे रामायण कराई गई।

मीरापुर में श्रद्धाभाव से मंदिर का निर्माण कराया गया था। इस मंदिर में काफी दिनों से ग्रामीण शिव परिवार की स्थापना को लेकर योजना बना रहे थे। शुक्रवार को शिव भक्तों जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, जगदीश शर्मा और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में रामायण का अखण्ड पाठ कराया उसके उपरांत हबन पूजन कर भगवान शंकर, पार्वती, गणेश और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई।

गायत्री परिवार पुजारी ने पूजन अर्चन के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। इससे पूर्व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी एक दूसरे के ऊपर गुलाल और अबीर उड़ाया। दोपहर को शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। शाम को मंदिर मे प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें मीरापुर गांव के सभी ग्रामीण और उनके परिजनों के साथ आस पास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …