फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-21बी स्थित माता वैष्णो देवी मन्दिर प्रागण में ड्रेकुला मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित ओपन डिस्ट्रिक्ट फरीदाबाद कराटे चौंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने 24 मैडल जीते। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न विद्यालयों और अकादमियों ने प्रतिभागिता की जिसमें शानदार प्रर्दशन करते हुए शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्र छात्राओं ने 7 स्वर्ण,6 रजत,11 कांस्य पदक जीतकर सभी को अचम्मित कर दिया। साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज की परिस्थित को देखते हुए हमें बच्चियों को आत्म रक्षा सिखाना बहुत आवश्यक है।
इसी श्रंखला में हगने विद्यालय में कराटे की ट्रेनिग प्रारंग की और आज शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्र नय कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। यदि इन बच्चो को इसी प्रकार राही मार्गदर्शन मिलता रहे तो ये बच्चे किसी भी प्राइवट स्कूल के बच्चो से कम नहीं है। स्कूल कि प्रधानावार्या बीनू शर्मा ने बच्चो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए उन्हें हर क्षेत्र का प्रशिक्षण मिलना आवश्यक है। साई धाम सदैव एसे बच्चों को साथ देता रहेगा जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं। प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणियों में निर्भय,रविकशन,प्रशांत,हिगांशु,दिव्या,टीना ने स्वर्ण पदक जीता। अजय,गुनिषा,शिवम,हर्षिता ने रजत पदक जीता। कृष्णा,ललित,युवराज,गौर्वित,युवराज शर्मा ने कांस्य पदक जीता। शिरडी साईं बाबा स्कूल को सर्वाधिक अंकों के आधार पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। इन सभी बच्चो को साईं धाम के कराट कोच हरीश शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।