Breaking News

वरुणापार के सरसौली वार्ड न० 6 में सीवर समस्या गहराया,आने को है बारिश….

 

अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी

आज से लगभग 30 से 35 वर्ष पूर्व इस गली में महज 4 घर अपने निजी चंदे से 6 इंच की सीवर लाइन लाए थे,आज इसी सीवर लाइन से 40 घरो का गंदा पानी निकलना मुश्किल हो गया है।जरूरत है बड़े और गहरे सीवर लाइन की

गंगा प्रदूषण परियोजना के तहत जारी नक्शे में सीवर लाइन डालने में गली का नाम होने पर भी अब तक नहीं पड़ी सीवर लाइन।

विगत 7 वर्षों से स्थानीय विधायक रविन्द्र जायसवाल सिर्फ जनता को दे रहे है कोरा आश्वासन

स्थानीय जनता विधायक जी के इस लापरवाह कार्यशैली से नाराज,आगामी चुनाव में भाजपा नेताओं को स्थानीय जनता देगी करारा जबाब

गली में बिना सीवर लाइन डाले सिर्फ कागजों पर दर्शा कर पैसे के गबन का तो खेल नहीं?

जैसे वरुणापार के अन्य क्षेत्रों की सीवर लाइन जांच की जा रही है वैसे इस गली में भी इस बात की जांच होनी चाहिए कि गंगा प्रदूषण में नाम होने पर भी आज तक क्यों सीवर लाइन नहीं पड़ी कही कोई घोटाला तो नहीं हुआ है सीवर लाइन डालने में

वाराणसी- वरुणापार क्षेत्र के सरसौली वार्ड नंबर 6 पंचकोशी रोड स्थित भारत हॉस्पिटल वाली गली में स्थानीय विधायक से कई बार आग्रह करने के बाद भी आज तक सीवर लाइन नहीं पड़ पाया। जबकि विगत 7 वर्ष पूर्व ही जनता जब इसी समस्या को लेकर अपने उस समय भी विधायक रहे रविन्द्र जायसवाल के पास पहुंची तो स्थानीय विधायक ने अपने कार्यालय में जनता को गंगा प्रदूषण के तहत जारी मैप में देखकर बताया की आपकी गली गंगा प्रदूषण द्वारा मैप में आपके गली को दर्शाया गया है अतः इसमें सीवर लाइन जरूर पड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुनः विधायक चुने जाने के बाद स्थानीय लोग फिर विधायक जी से इस समस्या को लेकर दो बार एकबार उनके आवास पर व एक बार गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय में भी मुलाकात कर ज्ञापन तक दे चुके है। इस बात को भी बीते एक दो वर्ष हो गए। लेकिन आज तक इस गली में सीवर लाइन नहीं पड़ सकी।

विगत 7 वर्षों से जनता को यही आश्वासन विधायक जी द्वारा दिया जा रहा है और आज तक कोई भी सीवर लाइन बिछाने से संबंधित कार्य इस गली में नहीं किया गया है क्या गंगा प्रदूषण सीवर लाइन डालने में इस गली में भी तो धोखाधड़ी नहीं की गई। यह एक जांच का विषय है जैसे बाकी वरुणापार क्षेत्रों में जांच चल रही है इस समय इसकी भी जांच होनी चाहिए कहीं सीवर लाइन बिना डाले ही तो पैसा पास नहीं कर दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …